छत्तीसगढ़: कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के ठिकाने पर ED का छापा, 2 करीबियों से भी पूछताछ
Sukma News: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के तीन ठिकानों और उनके करीबियों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. छापेमारी में उनके साथ-साथ ठेकेदार की भी पूछताछ की गई है.
Chhattisgarh ED Raids छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी समेत उनके दो करीबियों के मकान में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी ) ने शनिवार (28 दिसंबर) सुबह छापेमारी की है, पूर्व मंत्री के बेटे हरीश कवासी सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं.
जानकारी के मुताबिक हरीश कवासी के 3 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है, जिसमें मंत्री कवासी लखमा के पैतृक निवास नागारास, हरीश कवासी के सुकमा में स्थित सरकारी बंगला और राजधानी रायपुर में स्थित कवासी लखमा के निजी बंगला में ईडी की टीम ने दबिश दी है.
ईडी की टीम कर रही है पूछताछ
इसके साथ ही हरीश कवासी के करीबी माने वाले सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू के मकान में भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है, वहीं सुकमा के एक ठेकेदार रामशरण सिंह भदौरिया के मकान में भी ईडी ने छापेमारी की है. दोनों ही कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ ठेकेदार से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है, साथ ही उनके मकानों से दस्तावेज खंगाल रही है, जिन 4 ठिकानों में ईडी की टीम ने दबिश दी है वहां ईडी के टीम के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है.
ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान है मौजूद
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह एडी की टीम ने एक साथ सुकमा में स्थित हरीश कवासी के सरकारी बंगला, सुकमा के ही नागारास में मौजूद कवासी लखमा के पैतृक निवास और राजधानी रायपुर में स्थित धरमपुरा कॉलोनी के मकान में ईडी की टीम ने दबिश दी. ईडी की टीम के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं, हरीश कवासी के साथ-साथ कांग्रेसी नेता राजू साहू और ठेकेदार रामशरण सिंह के मकान में भी ईडी की टीम लगातार छानबीन कर रही है.
हालांकि इस कार्यवाही से मीडिया को कवरेज से पूरी तरह से दूर रखा गया है... ईडी के इस छापेमारी को लेकर अब तक पूर्व मंत्री कवासी लखमा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल इन सभी ठिकानों में ईडी की कार्यवाही जारी है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मनमोहन सिंह के स्मारक मामले में भड़के कांग्रेस नेता दीपक बैज, बीजेपी पर साधा निशाना