Chhattisgarh School Reopen: छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के तहत कल से खुलेंगे स्कूल, अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण
Chhattisgarh Schools News: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. कल से सभी स्कूल खोले जाएंगे.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. राज्य में 16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं. स्कूल खुलने के बाद 16 जून से एक महीने तक अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे और हर स्कूल की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से नये शैक्षणिक सत्र के सभी स्कूलों को साफ सफाई करने के आदेश दिये गये, साथ ही पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये गये. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद सभी स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस नये शिक्षा सत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का लक्ष्य रखने के साथ-साथ बच्चों को खेल और प्रकृति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
अधिकारी करेंगे स्कूलों का औचक निरीक्षण
नये शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों की व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति और स्कूलों में चलाए जाने वाले सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. स्कूल खुलने के एक महीने बाद तक औचक निरीक्षण जारी रहेगा, जिसमें अधिकारी अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. हर स्कूल की रिपोर्ट तैयार करने के बाद यह रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचायी जायेगी. स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने स्कूलों की व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के निरीक्षण और मॉनिटरिंग को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं.
कोरोना से नुकसान
कोरोना की वजह से दो साल में बच्चों की शिक्षा पर बहुत प्रभाव पड़ा है. इस वजह से नये सत्र में बेहतर शिक्षा देने की कोशिश की जायेगी, जिससे बच्चे कोरोना से हुये नुकसान की भरपाई कर सकें.