Raipur  Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोबाइल दो भाईयों के बीच मर्डर का कारण बन गया. दोनों भाईयों में झगड़ा इतना बढ़ गया की 16 साल के बड़े भाई ने अपने 13 साल के छोटे भाई की हत्या कर दी. घर में रोजाना हो रहे झगड़े के बाद बड़े भाई ने खेती किसानी में काम आने वाले औजार गैती से हमला कर दिया, जिससे छोटे भाई की मौत हो गई है. इस मामले में रायपुर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 


मोबाइल खरीदने के लिए घर वालों को करता था परेशान
दरअसल ये मामला जिले के निमोरा गांव का है. बड़ा भाई अपने नाबालिक छोटे भाई की फिजूलखर्ची और बात-बात पर घर वालों से मोबाईल खरीदने के लिए पैसे के मांग से बहुत परेशान रहता था. दो अगस्त को 13 साल का लड़का घर में दिनभर झगड़ता रहा और अपने माता पिता से बहस करता रहा. इससे बड़े भाई ने घर मे पैसे न होने की बात कहते हुए उसे समझाया. छोटे भाई ने अपने बड़े भाई से विवाद करने लगा. इसी विवाद से बड़े भाई को इतना गुस्सा आया कि रात में मौका पाकर उसने छोटे भाई की हत्या कर दी.


आरोपी ने सोते हुए भाई के सीने में घुसा दी गैती
रात का वक्त था जब बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. सन्नाटे में जब चीख पुकार मची तो घर वालों के साथ गांव वालों की भी नींद खुल गई. माता पिता के नजरों के सामने उसके छोटे बेटे ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया. राखी थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. इस मामले में राखी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बड़े भाई ने नाराजगी में अपने छोटे भाई की गैती से हमला कर हत्या कर दी है. ये हादसा दो और तीन अगस्त की रात को हुआ है. 



इसे भी पढ़ें:


Bastar News: 3 महीने में ही खुली निर्माण कार्य की पोल, 7 करोड़ की लागत से बनी फुटबॉल स्टेडियम की उखड़ने लगी टर्फ ग्रास


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत बरकरार, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या है तेल का भाव