Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की मुसीबत बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण के 20 सीटों में से 10 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal hupendi) का नाम भी शामिल है. अब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बस्तर (Bastar)में आम आदमी पार्टी राजनीतिक समीकरण को बिगड़ सकती है.
आम आदमी पार्टी ने जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची
दरअसल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ 37 लोगों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में पंजाब के सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम शामिल है.
पहले चरण के 10 सीटों पर AAP ने उतारा प्रत्याशी
बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. भानुप्रतापपुर से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रायपुर में नामांकन दाखिल किया. कोमल हुपेंडी पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे. कवर्धा से राजा खड्गराज सिंह, पंडरिया से चमेली कुर्रे, अंतागढ़ ने संतराम सलाम, केशकाल से जुगल किशोर बौद्ध, नारायणपुर से नरेंद्र नाग, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी, चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी, दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के चुनाव में सक्रिय है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 4 बार छत्तीसगढ़ दौरा कर चुके हैं. इसमें रायपुर बिलासपुर और बस्तर संभाग का दौरा कर चुके है. पार्टी छत्तीसगढ़ में जमीन तलाशने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. जानकारों की मानें तो बस्तर और बिलासपुर में पार्टी कई सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है.