AAP Bike Rally In Bastar: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बस्तर (Bastar) में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, आप के पदाधिकारियों ने एक एक वोटर्स तक पहुंचने के लिए बाइक रैली की शुरुआत की है. ये बाइक रैली सप्ताह भर चलेगी. इस बाइक रैली के जरिए आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर रोज 10 से 12 गांव में पहुंचेंगे.  


आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर गांव में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर जनसंवाद करेंगे. साथ ही  इन गांवों में वो दिल्ली और पंजाब मॉडल के विकास कार्यों को वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाएंगे. आप पार्टी के जिलाअध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने बताया कि पहले चरण में यह बाइक यात्रा जगदलपुर विधानसभा में निकाली जा रही है. सप्ताह भर तक चलने वाले इस बाइक यात्रा में आप पार्टी के बस्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विधानसभा के हर एक गांव में पहुंचेंगे.


जिलाअध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने क्या कहा
नरेंद्र भवानी ने बताया कि गावों ग्रामीणों की चौपाल लगाने के साथ उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी. साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए बस्तर कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने की वजह से गांव-गांव में ग्रामीण परेशान हैं. वो अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो रहा है.


आप पदाधिकारी और कार्यकरता हर गांवों में पहुंचेंगे
उन्होंने  कहा कि जगदलपुर विधानसभा की जनता बीजेपी और कांग्रेस के वादाखिलाफी से काफी नाराज है. ऐसे में अब आप पदाधिकारी और कार्यकरता हर दिन 10 से 12 गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगें और उनकी समस्याओं के निराकरण के कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही उन्हें पंजाब और दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाएंगे. नरेंद्र भवानी ने कहा कि बाइक यात्रा से पहले हमने पूरे बस्तर जिले की तीनों विधानसभा में सदस्यता अभियान भी चलाया. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ली है.


उन्होंने  कहा कि इस चुनाव में आप पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उतरेगी. वहीं इस बाइक यात्रा में जिस तरह से ग्रामीणों का रिस्पांस मिल रहा है. निश्चित तौर पर इस बार बस्तर के साथ-साथ राज्य के अन्य विधानसभा सीटों में आप पार्टी की जीत सुनिश्चित है. दो जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिलासपुर दौरे पर भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में बस्तर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों से इस सभा में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है.


School Reopen in Chhattisgarh: मानसून की देरी के चलते बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 दिन के लिए बढ़ी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश