Chhattisgarh AAP Candidate List: छत्तीसगढ़ में AAP ने जारी की पांचवी लिस्ट, CM बघेल के खिलाफ इस उम्मीदवार को दिया टिकट
Chhattisgarh AAP Candidate Fifth List: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधासनभा चुनाव होने हैं. पहले चऱण की वोटिंग 7 नवंबर को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पांचवी लिस्ट जारी की है. इसमें 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पांचवी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने रामानुजगंज से नीलम ठाकुर, मरवाही से भावेश वरकड़े, बेलतरा से राकेश यादव, शक्ति से अनुभव तिवारी, पामगढ़ से संयमलाल बंजारे, महासमुंद से संजय यादव, बिलाईगढ़ से दादूराम प्रेमी, रायपुर दक्षिण से विजय झा, संजारी बालोद से चौवेन्द्र साहू, पाटण से अमित हिरमानी, साजा से वीर वर्मा और बेमेतरा से प्रमोद साहू को टिकट दिया है.
पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
पाटन सीट से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी वो इसी सीट से जीते थे. यानी अब भूपेश बघेल का मुकाबला अमित हिरमानी और बीजेपी के विजय बघेल से होगा. विजय बघेल बीजेपी के सांसद हैं और भूपेश बघेल के भतीजे हैं.
AAP ने अब तक कुल 57 उम्मीदवार उतारे
इससे पहले, पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12, तीसरी सूची में 11 और चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आम आदमी पार्टी कर चुकी हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आप ने कुल 57 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले फेच के लिए 7 नवंबर को मतदाता वोट करेंगे, वहीं दूसरे फेज में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और छत्तीसगढ़ की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी.
आप और कांग्रेस दोनों I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं
कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा की 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं, बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और सती सीटें मिली थीं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है. पार्टी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. आम आदमी पार्टी पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. आप और कांग्रेस दोनों की इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन राज्यों के चुनाव में आमने सामने हैं.