Chhattisgarh Election 2023 Rally: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ ही अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) भी चुनावी मैदान में उतरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में बस्तर की जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्टी सड़क पर उतरने जा रही है. 


बस्तर में कलेक्ट्रेट का करेंगे घेराव


पार्टी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए 28 फरवरी यानी मंगलवार को ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदर्शन करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमित जोगी की मौजूदगी में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. पार्टी के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने बताया कि टाउन क्लब में आम सभा को संबोधित करने के बाद सभी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में बस्तर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. नवनीत के मुतबिक इस घेराव और प्रदर्शन में पूरे बस्तर संभाग के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.


सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी


प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बस्तर के 12 विधानसभा सीटों को काफी अहम माना जाता है. यही वजह है कि साल 2023 के जनवरी माह से ही भाजपा और कांग्रेस के सभी बड़े नेता बस्तर में चुनावी कैंपेन में जुटे हुए हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज करने के साथ ही आम जनता के बीच नेता आमसभा भी कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी बस्तर से ही चुनावी शंखनाद फूंकने जा रही है. इसके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमित जोगी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंच रहे हैं. 


'भूपेश सरकार को नहीं है जनता की परवाह'


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद का कहना है कि बस्तर के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों में लोगों की कई मूलभूत समस्याएं हैं, जिसको लेकर पिछले कई महीनों से वे परेशान हैं. चाहे प्रधानमंत्री आवास हो या फिर पेंशन, राशन कार्ड जैसे प्रकरण को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों की वन भूमि पट्टा की समस्या भी बड़े पैमाने पर सामने आ रही है. इसके अलावा नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी में 100% आरक्षण देने की बात हो या फिर सरकारी विभागों में भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिन पर प्रदेश की भूपेश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. 


भाजपा पर भी लगाए ये आरोप


भाजपा भी आंदोलन के नाम पर फोटो खिंचवाने में मगन है. ऐसे में जनता की जमीनी स्तर की समस्याओं को लेकर और इसे दुरुस्त करने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घेराव और प्रदर्शन में पूरे बस्तर संभाग के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- Raipur News: राहुल गांधी बोले- और तपस्या करने के लिए तैयार, पासीघाट से पोरबंदर तक हो सकती है अगली यात्रा