Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों में मंगलवार को हुए प्रथम चरण के मतदान में महिला और पुरुषों के साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए भी खास ख्याल रखते हुए देश का पहला ट्रांसजेंडर मतदान केंद्र कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा के अंर्तगत पखांजूर में बनाया गया था. जहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर मतदान किया. दरअसल जिला प्रशासन की पहल से संगवारी मतदान केंद्र के साथ-साथ ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया था. इस मतदान केंद्र को खास तरह से सजाया भी गया था. जहां मतदान करने पहुंचे ट्रांसजेंडरों ने जिला प्रशासन के इस पहल के लिए काफी खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का धन्यवाद किया. खास बात यह रही कि इस मतदान केंद्र की सुरक्षा बस्तर फाइटर्स पुलिस में हाल ही में चयन होकर आए ट्रांसजेंडर पुलिस कर्मियों ने संभाल रखी थी.
ट्रांसजेंडरों के लिए देश का पहला मतदान केंद्र
दरअसल, कांकेर जिले के पखांजुर में ट्रांसजेंडर्स मतदाताओं के लिए इस बार मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसे रेनबो मतदान केंद्र का नाम दिया गया. इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में भी ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. मंगलवार सुबह से ही आम मतदाताओं के साथ ट्रांसजेंडर मतदाता वोट करने के लिए रेनबो मतदान केंद्र में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जब इस रेनबो मतदान केंद्र में थर्ड जेंडर मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रों ने उन पर फूल बरसाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उनको मतदान कक्ष तक ले गए. जहां थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इस दौरान थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हुए जिला प्रशासन को इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया. कांकेर ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थर्ड जेंडर मतदाताओं को स्पेशल महसूस कराने और जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नई पहल की. चुनाव आयोग के कहने पर पखांजूर में ट्रांसजेंडरों के लिए देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया. जहां सुबह से आम लोगों के साथ थर्ड जेंडर समुदाय के मतदाता मतदान करने पहुंचे.
ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने प्रशासन का किया शुक्रिया अदा
दरअसल, अंतागढ़ विधानसभा के पखांजूर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-3 में ट्रांसजेंडर्स के लिए देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया. इंद्रधनुष के सात रंगों से इस मतदान केंद्र को सजाया गया था. इस केंद्र के अंतर्गत 8 तृतीय लिंग वाले मतदाता हैं. इस वर्ग वालों का झंडा सतरंगी होता है. इस वजह से इस केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों से सजाया गया. रेनबो मतदान केंद्र की खासियत यह थी कि यहां की सुरक्षा की कमान बस्तर फाइटर्स के 7 ट्रांसजेंडर सुरक्षा कर्मी के हाथों में थी. वही सभी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने बढ़-कर कर मतदान किया और इस तरह के मतदान केंद्र और उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: ‘प्रचार करने नहीं, CM के शपथ ग्रहण का न्योता देने आया हूं’, छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी