Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' तेजी से बिलासपुर की तरफ बढ़ रही है. 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा से 'परिवर्तन यात्रा' की शुरूआत की थी, एक हफ्ते बाद ये यात्रा दुर्ग संभाग से होते हुए बेमेतरा जिले में प्रवेश कर चुकी है.  इसके अलावा जशपुर से निकली दूसरी परिवर्तन यात्रा 5 दिन में सूरजपुर पहुंच चुकी है. चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार बीजेपी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा दोनों परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले हैं. 


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा मंगलवार (19 सितंबर) को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के परिवर्तन-2 यात्रा में शामिल होंगे. मंगलवार को सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे हेलीकॉप्टर से परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए निकल पड़े. वे सूरजपुर जिले के भैयाथान में दोपहर 12 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:20 बजे बीजेपी की परिवर्तन यात्रा-1 के यात्रा में शामिल होंगे, जहां वह बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद हिमंत बिस्‍व सरमा रायपुर लौट आएंगे. रायपुर में शाम साढ़े पांच बजे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


28 सितंबर को बिलासपुर आयेंगे पीएम मोदी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' में शामिल हो चुके हैं, इस दौरे के दौरान दोनों नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया. इनके दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रायपुर आये, जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी की यात्रा पढ़ने के साथ पार्टी के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है. बीजेपी की दोनों परिवर्तन यात्रा का समापना 28 सितंबर को बिलासपुर में होगा. समापना कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई दूसरे बड़े नेता भी शामिल होंगे. पीएम मोदी का चुनावी साल में छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा है और इस महीने उनका ये दूसरा दौरा है.


यात्रा में शामिल हो रहे हैं बीजेपी के बड़े नेता
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी को इस परिवर्तन यात्रा से बहुत उम्मीद है, क्योंकि चुनावी प्लान का ये सबसे अहम हिस्सा मान रही है. इसके यात्रा के जरिये बीजेपी राज्य के 90 विधानसभा सीटों में पहुंचने वाली है. सभी सीटों में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए बीजेपी के बड़े नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. इसका कितना फायदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को होता है, आने वाला वक्त ही बताएगा. पार्टी आलाकमान 'परिवर्तन यात्रा' में  हर रोज तीन विधानसभा को कवर करते हुए, स्थानीय लोगों से मिल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर में CM बघेल ने किया गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ, नक्सल पीड़ित महिलाओं को मिला रोजगार