Amit Shah Chhattisgarh visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election 2023) घोषणा के पहले बीजेपी (BJP)की चुनावी तैयारियां तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) फिर आज (28 September) छत्तीसगढ़ आ रहे है. अमित शाह बीजेपी के प्रदेश इकाई के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी, इसके साथ बीजेपी विधायक प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर भी इस बैठक में मंथन कर सकती है. इस लिए अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

 

अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा 

 

दरअसल अमित शाह आज दोपहर 12 :40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. बीजेपी के पदाधिकारियों की अमित शाह दोपहर में मीटिंग लेंगे. इसके बाद देर शाम अमित शाह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को पीएम मोदी का बिलासपुर दौरा और 3 अक्टूबर को पीएम मोदी के बस्तर दौरे की तैयारियों को लेकर अमित शाह बीजेपी की प्रदेश इकाई से रिपोर्ट ले सकते है. ये इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि बीते 14 सितंबर को पीएम मोदी की रायगढ़ में एक बड़ी सभा हुई थी. इसमें अव्यवस्थाओं की पार्टी के भीतर जमकर चर्चा हुई थी. 

 


 

बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर हो सकता है मंथन

 

अमित शाह पिछले कुछ महीनों में कई बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके है. बीजेपी की नेताओं के साथ बैठक करते है और चले जाते है. इसी तरह फिर से गुरुवार को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. इस बैठक में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रिपोर्ट और बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर मंथन हो सकता है. क्योंकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे है की जल्द ही छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट भी जार कर दिया जाए.

 

अमित शाह के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज 

 

अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अमित शाह के दिन में छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने हंसते हुए कहा कि इस बार अमित शाह दिन में आ रहे है. कितने बार उनके कार्यक्रम कैंसिल हुए है. आते है तो मुझे तो बीजेपी नेताओं से खूब सहानुभूति है. इसके साथ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता नाकाबिल और अक्षम है. यही कारण है बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों की फौज भेजी है. फिर भी इनकी परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं आ रही है. छोटी छोटी सूची अमित शाह को बनानी पड़ रही है. आरोप पत्र को लेकर कार्यक्रम किया तो भीड़ नहीं आई. भीड़ ना होने के कारण दंतेवाड़ा का में कार्यक्रम रद्द कर दिया. अमित शाह को भी पता है छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुरी तरह से पराजित होगी. राष्ट्रीय पार्टी है इस इसलिए इज्जत बचाने के लिए लगे है.