Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो गई है. अब 3 दिसंबर को काउंटिंग होने वाली है. लेकिन इससे पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत किया है. इसमें बीजेपी के पाटन विधानसभा से प्रत्याशी विजय बघेल भी शामिल है. उन्होंने भूपेश बघेल को आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस पर सियासत हो रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
निर्वाचन आयोग में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत
दरअसल शुक्रवार को पाटन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में निर्वाचन आयोग से शिकायत किया गया है. बीजेपी का आरोप है कि वोटिंग में एक दिन पहले 16 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली है. बीजेपी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत 15 नवंबर से चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लगी है. बीजेपी का दावा है कि इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली रोड शो का आयोजन किया गया है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में निर्वाचन आयोग को रैली की तस्वीर और वीडियो भी दिया है.
बीजेपी का आरोप सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन किया
वीडियो के आधार पर बीजेपी ने कहा कि भूपेश बघेल रैली का आयोजन किया. कई सरकारी कर्मचारी और पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल है. सीएम भूपेश बघेल के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा नारा लगाकर उद्घोष किया जा रहा है. इसी आधार पर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने शान्ति-काल में रैली का आयोजन कर धारा 126 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन किया गया है जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत 2 साल के कारावास और अर्थदंड से दंडनीय अपराध है. इसके अलावा भूपेश बघेल को अयोग्य घोषित करना चाहिए.
बीजेपी हार ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ना चाहती है
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार रही है. जनता ने मोदी की गारंटी को भी खारिज कर दिया है.लोगों को कांग्रेस की घोषणा पत्र पर भरोसा किया. कांग्रेस 75 सीटों के साथ सरकार बना रही है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के डर से हार का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ना चाहती है इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply