Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नए फार्मूले का उपयोग किया है. बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए ABCD कैटेगरी का नया फॉर्मूला अपनाया है. इसमें D कैटेगरी के 21 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव से पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों को रखा है, जहां उसे लगातार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इस फार्मूले की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दी.


दरअसल, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और महामंत्री ओपी चौधरी गुरुवार रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं अरुण साव के रायपुर पहुंचने के पहले 90 में से 21 प्रत्याशियों की पहली सूची बीजेपी ने जारी कर दी है. इसमें बीजेपी ने पुराने चेहरे को पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया और नए चेहरे को मौका दिया है. छत्तीसगढ़ की राजनीतिक में ये पहली बार हुआ कि चुनाव घोषणा के पहले ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.


बीजेपी ने लिया ये संकल्प


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर एयरपोर्ट पर प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा कि, बीजेपी हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेती है और गंभीरता से चुनाव लड़ती है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में नए और युवा चेहरों के साथ महिला और अनुभवी प्रत्याशी भी हैं. बीजेपी ने अच्छा चयन किया है. हम इस संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं कि राज्य की अत्याचारी भूपेश बघेल की सरकार को जनता से मुक्ति दिलाएंगे.


ABCD के फार्मूले पर क्या बोले अरुण साव


ABCD कैटेगरी में विधानसभा सीटों को बांटने की चर्चा पर अरुण साव ने कहा कि लगातार दो विधानसभा चुनाव में पार्टी जीत नहीं पाई है.इस वजह से उन सीटों को प्राथमिकता से पहली सूची में घोषित किया गया है. इससे हमारे प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार के लिए अधिक समय मिलेगा और वो जनता के बीच पहुंच पाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन विधानसभा में लोकसभा सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि, विजय बघेल ने 2008 में भूपेश बघेल को हराया था. साथ ही लोकसभा चुनाव में भी विजय बघेल को पाटन विधानसभा में बढ़त मिली है. ऐसे में इस बार निश्चित रूप से पाटन विधानसभा भी बीजेपी जीतेगी और खरसिया विधानसभा भी इस बार इतिहास रचेगा.


क्या बीजेपी का नया ABCD फॉर्मूला?


गौरतलब है कि बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए नया फॉर्मूला अपनाया गया है. इसके अनुसार ABCD में विधानसभा सीटों को बांटा गया है. इसमें A कैटेगरी में वो सीट हैं जिससे बीजेपी हमेशा जीती है. B कैटेगरी में वो सीटें हैं, जिसमें कभी हार तो कभी बीजेपी की जीती हुई है. वहीं C कैटेगरी में वो सीट है जिसमें बीजेपी दो बार लगातार हारी है और D कैटेगरी में वो सीटें हैं जहां बीजेपी जीती ही नहीं है. अभी जारी हुई पहली लिस्ट में बीजेपी ने लगातार हारने वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. 



ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नेशनल हाईवे के किनारे जंगल में हाथियों ने डाला डेरा, दहशत में राहगीर, वन विभाग ने संभाला मोर्चा