Chhattisgarh Election 2203: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शनिवार को नक्सलियों ने बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या कर दी. इस घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, फोर्स के दबाव के कारण नक्सली पीछे हट गए हैं. उन्होंने कहा कि, पहले की तुलना में आज की स्थिति में बहुत ही सुधार हुआ है, लेकिन राज्य में छिटपुट जगहों पर नक्सली घटना हो रही है, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
दरअसल, चुनाव से पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर लोगों के बीच दहशत पैदा करने का काम किया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, जहां से शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, वह कोसलनार से जनपद सदस्य और पंचायत सदस्य थे. बचा दें कि, नारायणपुर में पहले चरण में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा.
इन जिलों में ड्रोन का ट्रायल शुरु
वहीं नक्सलियों की उपस्थिति और हलचल का पता लगाने के लिए पांच जिलों में ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक अति नक्सल प्रभावित जिला माने जाने वाले दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. दरअसल, बस्तर संभाग में नक्सली लोकतंत्र के इस महापर्व का हमेशा बहिष्कार करते हुए आए हैं. वो मतदान से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वारदातों को भी अंजाम देते आए हैं. इस बार भी सात नवंबर को होने वाले मतदान के पहले नक्सली जमकर उत्पात मचा रहे हैं. कांकेर जिले के पखांजूर एरिया में तीन ग्रामीणों की हत्या करने के बाद शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने सुकमा जिले में तीन वाहनों में आगजनी की.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का है ये दावा
यही नहीं नक्सली जगह-जगह चुनाव बहिष्कार के पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर लोगों में दहशत फैलाने का भी काम कर रहे हैं. हालांकि बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का दावा है कि नक्सलियों के नापाक मंसूबों को कभी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा और इस बार बुलेट पर जरूर बैलेट भारी पड़ेगा. इसके लिए बस्तर पुलिस और चुनाव आयोग पूरी तरह से तटस्थ है. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के अलावा चुनाव आयोग से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई थी. अब लगभग सभी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान बस्तर पहुंच चुके हैं और सभी की अलग-अलग जिलों में तैनाती की जा रही है.