Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मतदान कराकर लौट रहे 3 मतदान कर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसा नेशनल हाईवे- 30 में बहिगांव के पास  हुआ. विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीनो कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतकों में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हो गई.


मुख्यमंत्री ने जताया शोक


इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा. जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वही हादसे में घायल हरेंद्र उईके को गंभीर अवस्था में केशकाल के सरकारी स्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद शिक्षकों के परिवार में गम का माहौल है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर सड़क हादसे में हुए शिक्षकों के मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए शोक जताया हैं.


डोंगर मतदान केंद्र में लगी थी ड्यूटी


कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि तीनों ही शिक्षक कोंडागांव के जिले के रहने वाले थे और उनकी ड्यूटी जिले के केशकाल विधानसभा के एक मतदान केंद्र में लगाई गई थी. मंगलवार की शाम मतदान कराकर वापस स्ट्रांग रूम लौटकर इन मतदान कर्मियों ने ईवीएम मशीन जमा कराया और उसके बाद अपने घर के लिए एक बोलेरो वाहन में सवार होकर निकल गए. सुबह जानकारी मिली कि बहीगांव के पास सामने से आ रही ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी है और उस बोलेरो में तीनों ही शिक्षक सवार थे और हादसे में तीनों की ही मौत हो गई. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारी का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं नेशनल हाईवे-30 मार्ग को बहाल कर दिया गया है और मृतक शिक्षकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायगढ़ जिले के 104 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक बोहनी नहीं, 5 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य