Chhattisgarh: दुर्ग संभाग में कांग्रेस का बूथ चलो अभियान 29 जून से होगा शुरू, किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी?
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता पाने के लिए पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है.
Chhattisgrah Election 2023: छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023( Assembly Elections 2023) के लिए कांग्रेस( Congress) अब पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. कांग्रेस ने संभागीय सम्मेलन के बाद अब विधानसभा दौरा आज बस्तर संभाग से शुरू हो गया है. जहां कांग्रेस बूथ चलो अभियान( Booth Chalo Campaign) के तहत कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित मंत्रियों का विधानसभा क्षेत्र तय हो गया है. आइए जानते हैं कि दुर्ग संभाग में कौन से नेता को कौन सा विधानसभा प्रभारी बनाया गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर आ चुकी है. इसी साल के आखिरी महीने मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस अब फिर से छत्तीसगढ़ की सत्ता पर दोबारा काबिज होने प्लान तैयार कर लिया गया है. जिसके लिए अब कांग्रेस माइक्रो बूथ मैनेजमेंट की तैयारी कर रही है. इसके अंतर्गत सभी बूथ के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और चर्चा की जाएगी. बूथ चलो अभियान के तहत दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा सीटों कांग्रेस के बड़े नेता अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेगी. यह अभियान दुर्ग संभाग में 29 जून को होगा.
किसे कहां का प्रभारी बनाया गया है?
दुर्ग जिले की बात की जाए तो इस जिले में 6 विधानसभा सीटे है. जहां 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है वही एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जिले के 6 विधानसभा सीटों पर बूथ चलो अभियान का प्रभारी के तौर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रभारी बनाया गया है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत दुर्ग शहर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अहिवारा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल वैशाली नगर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. मंत्री टी एस सिंह देव पाटन विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. और छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भिलाई नगर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है.
राजनांदगांव जिला के 6 विधानसभा सीट पर प्रभारी बनाया गया
राजनांदगांव जिला में 6 विधानसभा सीटे है 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है वही एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है. जिले के 6 विधानसभा सीटों पर बूथ चलो अभियान का प्रभारी के तौर पर खैरागढ़ विधानसभा का प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया गया है. डोंगरगढ़ विधानसभा का प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार को बनाया गया है. राजनांदगांव विधानसभा का प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को बनाया गया है. डोंगरगांव विधानसभा का प्रभारी चंदन यादव को बनाया गया है. खुज्जी विधानसभा का प्रभारी विजय जांगिड़ का बनाया गया है वही मोहला मनापुर विधानसभा का प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को बनाया गया है.
बालोद जिला के 3 विधानसभा सीटों पर किसे प्रभारी बनाया गया
बालोद जिला में 3 विधानसभा सीटे है जहाँ तीनो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. जिले के 3 विधानसभा सीटों पर बूथ चलो अभियान का प्रभारी के तौर पर संचारी बालोद विधानसभा का प्रभारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम को बनाया गया है. डौंडीलोहरा विधानसभा का प्रभारी फूलोदेवी नेताम को बनाया गया है. गुण्डरदेही विधानसभा का प्रभारी संतराम नेताम को बनाया गया है.
बेमेतरा जिला के 3 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाया गया
बेमेतरा जिला में 3 विधानसभा सीटे है जहाँ तीनो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. जिले के 3 विधानसभा सीटों पर बूथ चलो अभियान का प्रभारी के तौर पर बेमेतरा विधानसभा का प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया को बनाया गया है. नवागढ़ विधानसभा का प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को बनाया गया है. वही साजा विधानसभा का प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया है.
कवर्धा जिला के 2 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाया गया
कवर्धा जिला में 2 विधानसभा सीटे है जहाँ दोनों सीटों पर कांगेस का कब्जा है. जिले के 2 विधानसभा सीटों पर बूथ चलो अभियान का प्रभारी के तौर पर कवर्धा विधानसभा का प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को बनाया गया है वही पंडरिया विधानसभा का प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया का बनाया गया है. इस अभियान के तहत काँगेस के बड़े नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ माइक्रो बूथ मैनेजमेंट का प्रशिक्षण और जानकारी दी जाएगी. तो वही इस कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्ष, जोन अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष और बूथ के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढे़ं: Surguja: जर्जर शौचालय और पेयजल की समस्या के बीच होगा नए शिक्षा सत्र का आगाज, पढ़ें डिटेल