Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित करने मे बाजी मार ली है. लेकिन अब कांग्रेस ने सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा 2 सितंबर को रायपुर में राहुल गांधी के मितान सम्मेलन की घोषणा की गई इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 8 सितंबर को राजनांदगांव में बड़ी सभा करने वाले है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गई है.
प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने पर फैसला
दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में 2 बड़ी बैठक हुई हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर आए हैं. 2 बजे चली इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावी अभियान को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला ये है कि अगले महीने के पहले सप्ताह यानी 6 सितंबर के आस पास कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज मीटिंग खत्म होने के बाद दी है.
कांग्रेस ने किया 75 सीट जीतने का दावा
बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी रिपोर्ट्स भी कह रही है दूसरी पार्टी के लोग छुपाते हैं लेकिन असलियत वह भी जानते है. चारों और से जमीन पर एक जो उत्साह है उसको देखते हुए हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं इस बार हम 75 सीट जीतेंगे.
इसके अलावा कुमारी सैलजा ने सरकार की कामों की तारीफ करते हुए कहा कि प्लानिंग कमिशन ने यह माना है उनकी रिपोर्ट कहती है कि छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोग बीपीएल से ऊपर उठे है. तो आप सोच सकते हैं जो सबसे जरूरतमंद तबका है उसका कितना ध्यान रखा गया है. हर वर्ग को कुछ ना कुछ उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार ने दिया है. इसलिए हमारा टारगेट है कि कम से कम 75 सीट हम जीतेंगे.
दावेदार कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन
कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी करने वालो की लिस्ट 31 अगस्त तक छत्तीसगढ़ चुनाव समिति के पास पहुंच जाएगी. कुमारी सैलजा ने बताया कि हमारा एक शेड्यूल बना है. 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में दावेदार आवेदन करेंगे. 24 तारीख को ब्लॉक कमेटी की मीटिंग होगी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 26 को अपने सुझाव के साथ दावेदारों की लिस्ट जिला कांग्रेस कमेटी के पास भेज देगी. इसके बाद 28 और 29 अगस्त तक सभी जिला कांग्रेस कमेटी में मीटिंग करके अपने सुझाव के साथ और सारे आवेदन के साथ अपने प्रस्ताव 31 अगस्त तक पीसीसी के पास देगी.
6 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची
इसके बाद अगले महीने 3 सितंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट निकालने के लिए हमारी रणनीति होगी. वहीं 4 सितंबर को हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो जाएगी फिर हमारी सुझाव सीईसी को भेज देंगे और हमारा प्रयास है पहले हफ्ते में 6 तारीख को हमारे नेताओं की सुविधा अनुसार अपनी पहली लिस्ट जारी कर देंगे.
इसके साथ साथ कुमारी सैलजा ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट की तैयारी को लेकर भी मीडिया से कहा है कि संसदीय क्षेत्र के 11 ऑब्जर्वर बनाए गए है. वह अपना कार्य करेंगे, जमीन पर जाकर लोगों के साथ अपना काम करेंगे. इसको लेकर भी आज की बैठक में चर्चा हुई और आगे का कार्यक्रम इस तरह से होता रहेगा.
राहुल प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा
इसके अलावा प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर बताया कि हमारे सीनियर नेताओं को छत्तीसगढ़ में आने का न्योता दिया है. मैं खुशी के साथ आपसे शेयर कर रही हूं कि 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आएंगे. रायपुर में युवा समलेना का आयोजन किया जा रहा है. आज देशभर में युवा राहुल गांधी की ओर देखते हैं देश का जो हाल हो गया उम्मीद की किरण देश के युवा को केवल राहुल गांधी में नजर आती है.
इसके आगे कुमारी सैलजा ने बताया कि रायपुर में युवा सम्मेलन किया जाएगा. राहुल गांधी युवाओं से मिलना पसंद करते हैं. इसके बाद 8 सितंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आएंगे और राजनांदगांव में कार्यक्रम होगा. इसके बाद लगातार नेता आते जाएंगे.प्रियंका गांधी को भी हमने न्योता दिया है.पूरे राज्य में बहुत डिमांड आ रही है पर मुश्किलें है कि समय कम है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 3 हजार रुपये रोजगार भत्ता, छत्तीसगढ़ में AAP ने दीं ये गारंटियां