Chhattisgarh Assembly Election 2023:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में साल के आखिरी में महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Shailaja)और सीएम भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में संभागीय सम्मेलन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे रहे हैं.


इसी क्रम में अब बिलासपुर (Bilaspur) के बाद 8 जून को दुर्ग (Durg) संभाग की सभी 20 सीटों के लिए कार्यकर्ताओं का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें दुर्ग संभाग के सभी विधायक, मंत्री, जिला और ब्लॉक अध्यक्ष मसेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. दुर्ग के एक निजी होटल में ये संभागीय सम्मेलन हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलेजा भी मुख्य रूप से इस सम्मेलन उपस्थित रहे.


साल के आखिरी  में होना है चुनाव
बता दें साल के आखिरी महीनों में यहां विधानसभा होने वाले हैं. बीजेपी यहां सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश में दूबारा अपनी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने जुटी हुई है. साथ ही इस संभागीय सम्मेलन के जरिए कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रही है. सीएम बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा द्वारा दुर्ग संभाग के बड़े नेताओं से वन टू वन चर्चा भी हुई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दुर्ग संभाग के 20 सीटों में से 17 सीटों पर कब्जा किया था. उपचुनाव में भी कांग्रेस ने यहां एक सीट पर जीत हासिल की थी. दुर्ग संभाग में अभी 18 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. वही दो सीटें बीजेपी के पास हैं. इसमें से राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायक हैं.


कांग्रेस  कर रही ये दावा
कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में दुर्ग संभाग की सभी 20 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है. सीएम भूपेश बघेल मीडिया से बात करते हुए कहा "किसी से कोई नाराज़गी नहीं हैं. अधिकांश विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छा है. किसी विधायकों की यदि कमजोरी है, तो अभी चार महीने अभी समय है. उसके बाद हाईकमान तय करेगा.  हम सारी रिपोर्ट देंगे. कुमारी शैलजा यहां हैं. वो हर जिले हर संभाग हर विधानसभा में जाएंगी. सब चीजें देखेंगी. सर्वे भी होगा. साथ ही ब्लाक, जिला अध्यक्ष और मंडल आर्गेनाइजेशन से रिव्यू लिया जाएागा. इसके बाद हाईकमान अंतिम फैसला लेगा."


सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह से दौरे पर ली चुटकी
साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने 22 जून को होने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा "अच्छी बात है. अमित शाह आएं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने 65 का लक्ष्य दिया था. हम लोग 68 सीट जीतकर आए. अब आ रहे हैं, तो जितना लक्ष्य देंगे, हम लोग उसको रिसीव कर लेंगे." वहीं छत्तीसगढ़ शराब बंदी के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने जो व्यवस्था कर रखी है, वही व्यवस्था चल रही है.


उन्होंने कहा कि तो चाहता था कि बंद करूं, लेकिन कोरोना भी आ गया. उसके बाद लोग जहरीली शराब पीकर मर गए. सेनिटाइजर पीकर मर गए. अब हिम्मत नहीं हो रही है कि मैं इस व्यवस्था को बंद कर दूं  और लोग फिर जहरीली शराब पीकर मर जाएं.


Bastar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर आरोप, बोले-'छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही सरकार'