Chhattisgarh: चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में बनाई ये रणनीति
Chhattisgarh कांग्रेस अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दम पर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. सीनियर नेताओं ने बैठक में साफ साफ कह दिया है कि सोशल मीडिया पर भी बीजेपी से दो-दो हाथ करना है.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 10 दिनों के भीतर चार संभागों की 76 विधानसभा सीटों के लिए रणनीति बना ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने रविवार को रायपुर (Raipur) संभाग के भी पांच जिलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई. इस दौरान कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनावी मैदान में उतरने की प्लानिंग बताई.
दरअसल, रविवार को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel),विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Mohan Markam)और सभी सीनियर नेताओं की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने एक- एक कर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया. साथ ही इस बैठक में बूथ मैनेजमेंट पर फोकस और बीजेपी (BJP)के साथ सोशल मीडिया की लड़ाई लड़ने को लेकर भी चर्चा हुई.
कांग्रेस सोशल मीडिया को बनाएगी हथियार
कांग्रेस अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दम पर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने रविवार की बैठक में साफ साफ कह दिया है कि सोशल मीडिया पर भी बीजेपी से दो-दो हाथ करना है. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता और सरकार के राजनीतिक एडवाइजर विनोद वर्मा ने कहा कि हम 2014 में सोशल मीडिया की लड़ाई में हारे. इसीलिए चुनाव भी हार गए, लेकिन हमने 2018 में दोनों लड़ाईयों को मजबूती से लड़ा और प्रदेश में जीत मिली. उन्होंने कार्यकरर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया को राजनीति का हथियार बनाइए. आपके 40 फीसदी मतदाता सोशल मीडिया से प्रभावित हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा
वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा "हम सब छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. बीजेपी लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही है. गिरीराज सिंह आए थे, वो धर्मांतरण के बारे में बोल रहे थे. डी - लिस्टिंग के बारे में बोल रहे थे. लोकसभा में आपका (BJP) बहुमत है. सरकार आपकी है, तो डी - लिस्टिंग क्यों नहीं कर लेते. यहां लोगों को भड़काने की जरूरत ही क्या है?
कुमारी सैलजा ने किया जीत का दावा
वहीं इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने विधानसभा ही नहीं लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ जितना है. पिछली बार दो बातें थीं. एक तो बीजेपी के 15 साल का कुशासन और दूसरी हम लोगों की मेहनत. इस बार हमारी सरकार का कार्य सर्वोपरि है. हमारी सरकार ने बहुत काम हुए हैं. आगे उन्होंने कहा कि देश में जो बदलाव दिख रहा है. ये विचारधारा का बदलाव है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी की फुट की राजनीति को देख लिया है. बीजेपी ने ऊपर से लेकर नीचे तक ने हमारी संस्कृति को दूषित करने का काम किया है. अब आपको देश को जोड़ने की विचारधारा नजर आएगी.