TS Singh Dev on Chhattisgarh Assembly Election Polling: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक19.65 फीसदी वोटिंग हुई. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने समेत कई नेताओं ने मतदान की अपील की है. वहीं अब दूसरे चरण में हो रहे चुनाव को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Dev) ने भी प्रतिक्रिया दी है.


उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा "लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.  टीएस सिंहदेव ने कहा ईडी का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है."


यही नहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. मैंने दर्शन करके मां से सफलता मांगी. लोगों के लिए काम करने का अवसर मांगा. उन्होंने कहा कि मां मुझे लोगों के लिए काम करने योग्य बनाए रखें.



छत्तीसगढ़ में चल रहा दूसरे चरण का मतदान
बता दें छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार में हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हुआ था. बता दें छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण में CM बघेल समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर, इन VIP कैंडिडेट्स का फैसला आज