Chhattisgarh Assembly Election 2023: निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला निर्वाचन आयोग की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. कोई मतदाताओं को रिझा न सके इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस कड़ी में कोरबा जिले में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने कथित महतारी वंदन योजना के फार्म दर्री व अन्य क्षेत्रों से जब्त किए हैं. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मामले में पुलिस से शिकायत भी कर दी गई है. कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ीपारा व दर्री क्षेत्र के नगोईखार से कथित महतारी वंदन योजना का फार्म जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि फार्म में महतारी वंदन योजना लिखा गया है जिसमें शादीशुदा महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने का उल्लेख है. 


फ्लाइंग स्क्वायड ने जब्त किए फॉर्म


बता दें, फार्म में बकायदा आवेदिका का नाम, पति का नाम, संपर्क नंबर, गांव, वार्ड, ब्लाक, तहसील, जिला और परिवार में विवाहित महिलाओं की संख्या का कॉलम दिया गया है. अंत में आवेदिका के हस्ताक्षर, महतारी वंदन योजना हर विवाहित महिला को हर वर्ष मिलेगा 12 हजार रुपए लिखा गया है. इस फॉर्म को कुछ लोगों द्वारा भरवाए जाने की बात भी सामने आई है. ऐसे ही फार्म खुले स्थान पर फेंके गए थे, जिन्हें फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने जब्त किया है. मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने पुलिस से शिकायत की है. बताया तो यह भी जा रहा है कि दर्री क्षेत्र में कुछ मकानों में भी फार्म जब्ती को लेकर तलाशी ली गई है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने की शिकायत 


कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं का फार्म भरकर चुनाव प्रभावित करने संबंधित शिकायत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक चुनाव अधिकारी से की गई है. कटघोरा के पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने किए गए शिकायत में कहा है कि दीपका, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, कटघोरा तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रलोभन देकर आधार कार्ड, बैंक खाता व पेन कार्ड की फोटो कापी लेकर फार्म भरवाया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र कोरबा श्रीकांत वर्मा ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड ने फार्म जब्त करने की कार्यवाही की है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, महिला स्वास्थ्य कर्मी पर नींद में इलाज करने का लगाया आरोप