Chhattisgarh News: चुनावी माहौल में किसानों को लुभाने में कोई पीछे नहीं, अब गोंगपा 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी धान
Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी बीते 4 वर्षों से कांग्रेस को लेकर चुप्पी साधे हुए है वो सिर्फ कांग्रेस की विधायक अंबिका सिंहदेव पर प्रहार करती आई है. कांग्रेस राज में हुए घोटालों पर भी भाजपा ने कोई खास विरोध नहीं किया.
Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 को सिर्फ 8 दिन बचे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दोनों दल से आगे निकल कर 4000 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी करने की घोषणा कर दी है, जिससे चुनावी घमासान और रोचक हो गया है. दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शहरी वोटरों को अपने साथ लाने में उसे लगातार कामयाबी मिल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी भी चुनावी घमासान में कमर कस कर मैदान में मुकाबला कर रही है.
विधानसभा चुनाव के शुरूआती समय में सबसे पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के नाम की घोषणा की, जिसके बाद भाजपाई एकदम मैदान को एकतरफा मान कर अपनी जीत के दावे करने निकल गए, विधायक अंबिका सिंहदेव का नाम फाइनल होने पर भाजपा इस सीट को जीता हुआ मानने लगी. वहीं फिर बीजेपी का घोषणा पत्र आया, जिसमें किसानो के लिए धान खरीदी का समर्थन मूल्य 3100 रुपये था.
उसके बाद कांग्रेस का घोषणा पत्र आया जिसमें कर्जा माफ के साथ धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये आया. अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 4000 प्रति क्विंटल में धान खरीदी करने की घोषणा की है. परन्तु तीनों के घोषणा में पत्र में कांग्रेस ने किसानों व स्वयं सहायता समूह के कर्जा माफ की घोषणा ने सभी को हैरान कर रखा है. इसकी काट बीजेपी और अन्य राजनेतिक दलों के पास नहीं है, जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी से टक्कर में आ गई. अब दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का हो चला है. गोंडवाना और आप भी इस लड़ाई में पीछे नहीं है.
प्रत्याषी पर प्रहार, कांग्रेस पर चुप्पी
बीजेपी बीते 4 वर्षों से कांग्रेस को लेकर चुप्पी साधे हुए है वो सिर्फ कांग्रेस की विधायक अंबिका सिंहदेव पर प्रहार करती आई है. कांग्रेस राज में हुए घोटालों पर भी भाजपा ने कोई खास विरोध नहीं किया. हर धरना प्रदर्षन में सिर्फ कांग्रेस की महिला विधायक निषाने पर रही. अब जारी चुनाव में बीजेपी विधायक अंबिका सिंहदेव के क्षेत्र में नहीं जाने का आरोप लगा रही है कि वो लोगों की समस्या सुनने क्षेत्र में नजर नहीं आई. इधर, कांग्रेस बीजेपी का जवाब देने के बजाय मैदान में काम पर ध्यान दे रही है. दोनों दल रात दिन लोगों के बीच पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
शहरी वोटरों को लुभा रही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
बीजेपी और कांग्रेस से नाराज पटना और बैकुंठपुर क्षेत्र से कुछ पदाधिकारियों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का हाथ थाम लिया है. पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष संजय कमरों बैकुंठपुर सीट से तीसरी बार मैदान में है. इस बार उन्होंने रणनीति बनाकर गांव के साथ शहरी वोटरों को अपने साथ लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के पदाधिकारी जो गोंगपा में आकर पुरजोर तरीके से गोंगपा के प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
आम आदमी पार्टी भी मैदान में
आम आदमी पार्टी के डॉ. आकाश जायसवाल भी शहरी क्षेत्र को प्रभावित करने में एढ़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने पहले की पैठ बना रखी है. आप एक मौका केजरीवाल को देने की बात कह रही है. अच्छी षिक्षा, स्वास्थ्य, अस्पताल, सड़क मुफ्त किताबों के नाम पर वोट देने की मांग कर रहे हैं. आप के प्रत्याशी देर रात में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हैं.
चंद्रकांत पारगीर की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण की वोटिंग में कांग्रेस और BJP का बड़ा दावा, रमन सिंह बोले- '18 सीटें जीत रहे'