Surguja News: अविभाजित सरगुजा (Surguja) की आठ सीटों पर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के अलावा 13 से अधिक राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय पार्टियां चुनाव मैदान में हैं. इसमें जनता कांग्रेस (जे) प्रेमनगर और अम्बिकापुर (Ambikapur) को छोड़कर शेष सभी जगह चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने अम्बिकापुर और हमर राज पार्टी ने प्रेमनगर को छोड़ सभी में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. 


सबसे कम प्रेमनगर विधानसभा में राजनैतिक दल के प्रत्याशी हैं. जिसमें कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सिर्फ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी और अंबेडकराइज्ड पार्टी के प्रत्याशी हैं. प्रेमनगर में बसपा, आप, हमर राज के साथ जनता कांग्रेस (जे) ने भी अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है.


अन्य दलों में सर्वाधिक भटगांव से
इनमें कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर सबसे अधिक आठ अन्य पार्टियां भटगांव विधानसभा से तथा सात प्रत्याशी सामरी विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. सबसे कम प्रेमनगर विधानसभा में अन्य दलों के तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि अम्बिकापुर, प्रतापपुर में छह-छह, सीतापुर, रामानुजगंज, लुण्ड्रा में पांच-पांच अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


गोंगपा, बसपा चार-चार सीटों पर
सरगुजा में तीसरी ताकत के रूप में प्रभाव रखने वाली गोड़वाना गणतंत्र पार्टी इस बार सिर्फ प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजगंज और अम्बिकापुर से चुनाव लड़ रही है. जबकि सामरी, सीतापुर, लुण्ड्रा और भटगांव से उसने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. इसी प्रकार बसपा ने सिर्फ भटगांव, सामरी, सीतापुर और लुण्ड्रा से अपना प्रत्याशी खड़ा किया है.


सीपीआई अपने पारंपरिक सीटों पर
कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया सीपीआई इस बार सिर्फ अपने परंपरागत सीट भटगांव, लुण्ड्रा और सामरी से ही चुनाव मैदान में उतरी है. वहीं अंबेडकराइज्ड पार्टी प्रेमनगर, प्रतापपुर, राष्ट्रीय गोड़वाना पार्टी भटगांव, समाजवादी पार्टी भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज से चुनाव मैदान में. इनके अलावा अम्बिकापुर, प्रेमनगर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अम्बिकापुर से महान गणतंत्र गण सुरक्षा, भटगांव से नेशनल यूथ पार्टी भी चुनाव मैदान में है.


ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App Case: ईडी के दावों पर CM भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर किया लंबा पोस्ट, लिखा- 'कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार...'