Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे राज्य की सभी छोटी बड़ी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इसी बीच ‘छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना’ की ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’ ने अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है.


बता दें, ‘जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी’ ने आज 31 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश के 90 में से 31 सीटों पर उनके प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान 21 अक्टूबर हुआ है. क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए इस पार्टी का गठन किया गया है.



जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी


रायगढ़ से सुनील मिंज


खरसिया से यशवंत निषाद


कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)


लोरमी से परसराम यादव


मुंगेली से नोबिल नवरंग


तखतपुर से जयचंद कश्यप


बिल्हा से संतोष साहू


मस्तूरी से बॉबी पात्रे


सक्ति से तूफान सिंह चंदेल


चंद्रपुर से सतीश पांडेय


जैजैपुर से रामपाल कश्यप


खल्लारी से गेंदलाल डडसेना


बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी


कसडोल से डॉ देवेश वर्मा


भाटापारा से चंद्रकांत यदु


रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू


रायपुर पश्चिम से श्रीमती ऋचा वर्मा


रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग


रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर


अभनपुर से यश साहू


कुरूद से बसंत साहू


धमतरी से निखलेश साहू देवान


गुण्डरदेही से डॉ संदीप बेलचंदन


पाटन से मधुकांत साहू


दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी


भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा


वैशालीनगर से योगेश साहू


अहिवारा से अरुण गंधर्व


साजा से राजेंद्र पटेल


नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा 


राजनांदगांव से मनीष देवांगन


गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभाओं के लिए 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था जिनमें, से 253 उम्मीदवारों का नामांकन विधिमान्य पाया गया. पहले चरण के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 30 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: किसानों के आसपास घूमती छत्तीसगढ़ की सियासत! कर्ज माफी के एलान पर बीजेपी का पलटवार