Chhattisgarh Election 2023: पिछले पांच सालों में CM बघेल समेत इन नेताओं की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी, TS सिंह देव की घटी
Chhattisgarh Election: पांच साल में सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ने वाले 10 विधायकों की बात करें, तो इसमें आठ कांग्रेस के नेता हैं और दो बीजेपी के नेता हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस की विधायक रश्मि सिंह हैं.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीट और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई है. इसके बाद अब सभी चुनाव के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. साथ ही ये भी जानना जरूरी है कि, 2018 में जिन नेताओं ने चुनाव लड़ा और विधायक बने क्या वो नेता 2023 में फिर चुनाव लड़ रहे है और इन 5 सालों में उनकी संपत्ति कितनी बढ़ी? तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि, छत्तीसगढ़ के नेता कितने अमीर हैं.
दरअसल, 2018 के 90 विधायकों में से इस बार 66 विधायक फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें 51 विधायक कांग्रेस पार्टी के है, लेकिन इसमें 49 प्रत्याशी ही कांग्रेस के अधिकृत है बाकी दो विधायक टिकट कटने के बाद अलग से चुनाव लड़ रहे है. इसमें अंतागढ़ से अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और सरायपाली से टिकट कटने के बाद किस्मत लाल नंद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 12 विधायक बीजेपी के हैं, इसमें एक धर्मजीत सिंह जोगी कांग्रेस से बीजेपी में जाकर चुनाव लड़ रहे है. रेणु जोगी अपनी ही पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं और इंदु बंजारे, केशव चंद्रा बहुजन समाज पार्टी से फिर चुनाव लड़ रहे है.
इन 10 नेताओं की संपत्ति पांच साल में तेजी से बढ़ी
2018 से 2023 के बीच सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ने वाले टॉप 10 विधायकों की बात करें, तो इसमें आठ कांग्रेस के नेता हैं और दो बीजेपी के नेता हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस की विधायक रश्मि सिंह हैं, जिनकी 2018 में संपत्ति 8 करोड़ 73 लाख थी जो अब बढ़कर 21 करोड़ 44 लाख रुपये हो गई है. दूसरे नंबर पर मंत्री शिव कुमार डहरिया है, जिनकी संपत्ति 2018 में 2 करोड़ 37 लाख रुपये थी जो, अब 13 करोड़ 37 लाख रुपये हो गई है. तीसरे नंबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम है. इनकी संपत्ति 2018 में 23 करोड़ थी जो अब 33 करोड़ 38 लाख रुपये हो गई है. चौथे नंबर पर कांग्रेस के विधायक आशीष छाबड़ा है. इनकी संपत्ति 2018 में 6 करोड़ 61 लाख रुपये थी जे अब बढ़कर 14 करोड़ 76 लाख हो गई है. पांचवें नंबर पर बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल हैं. इनकी संपत्ति 2018 में 10 करोड़ 14 लाख रुपये थी जो अब 17 करोड़ 49 लाख रुपये हो गई है.
पूर्व सीएम की भी बढ़ी संपत्ति
इसके बाद 6वें नंबर पर कांग्रेस के मंत्री मोहम्मद अकबर हैं. इनकी संपत्ति 2018 में 7 करोड़ 87 लाख रुपए थी जो अब बढ़कर 14 करोड़ 77 लाख रुपये हो गई है. 7वें नंबर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हैं. 2018 में इनकी संपत्ति 14 करोड़ 59 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 20 करोड़ 85 लाख रुपये हो गई है. 8वें नंबर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हैं. 2018 में इनकी संपत्ति 10 करोड़ 72 लाख रुपये थी, जो पांच साल बाद 15 करोड़ 35 लाख रुपये हो गई है. 9वें नंबर पर कांग्रेस के विधायक देवेंद्र हैं. 2018 में इनकी संपत्ति 86 लाख रुपये ती, जो अब भड़कर 4 करोड़ 97 लाख रुपये हो गई है. 10वें स्थान पर कांग्रेस के ही विधायक लखेश्वर बघेल हैं. इनकी संपत्ति 2018 में 6 करोड़ 15 लाख रुपये थी, जो अब 8 करोड़ 99 लाख रुपये हो गई है.
डिप्टी सीएम की संपत्ति 5 साल में 53 करोड़ घटी
जिन नेताओं की संपत्ति इन पांच सालों में घटी है. इसमें टॉप पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव हैं. 2018 में इनकी संपत्ति 500 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. अब 2023 में घटकर 447 करोड़ रुपये हो गई है. कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ल की संपत्ति 2018 में 74 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर 48 करोड़ रुपए हो गई है. इसके बाद बीजेपी के विधायक सौरभ सिंह की संपत्ति 2018 में 27 करोड़ थी अब ये घटकर 25 करोड़ हो गई है. कांग्रेस विधायक खेल साय सिंह की संपत्ति 7 करोड़ 69 लाख रुपये से घटकर 6 करोड़ 92 लाख रुपये हो गई है. वहीं पुन्नू लाल मोहले की संपत्ति 2018 में 5 करोड़ 50 लाख रुपये थी, जो अब केवल 5 करोड़ रुपये रह गई है.