Chhattisgarh: बिलासपुर संभाग की 24 विधानसभा सीटों पर सबकी नजर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा, जानें पूरा समीकरण
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले BJP कांग्रेस और AAP की चुनावी दौरा तेज हो गया है. BJP और AAP के बाद बिलासपुर संभाग में 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन खरगे की सभा है.
Mallikarjun Kharge Visit: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election) नजदीक आते ही कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है. पीएम मोदी (PM Modi),अमित शाह, जेपी नड्डा और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejariwal) के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) 13 अगस्त छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. चुनावी साल में खरगे का ये दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है. उनकी सभा बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले में होने वाली है. इसके क्या मायने है ये आज आपको समझाते है.
मल्लिकार्जुन खरगे का 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल, कांग्रेस ने जांजगीर चांपा जिले में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें बिलासपुर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में जुटने वाले हैं. इस आयोजन में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे भी 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आने वाले है. इस लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारी तेज हो गई है. ये इलाके में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का प्रभाव है. आयोजन को लेकर कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल भी लगातार निरीक्षण कर रहे है. कांग्रेस का दावा है की बड़ी संख्या में भीड़ जुटने वाली है.
क्या है बिलासपुर संभाग का समीकरण?
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिलों में 24 विधानसभा सीट आती है. इस इलाके में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही हैं. इसी महीने पीएम मोदी भी बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में चुनावी रैली करने वाले है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी के लिए बिलासपुर संभाग कितना अहम है. आपको बता दें कि बिलासपुर संभाग में 24 विधानसभा सीट है. इसमें से कांग्रेस के पास 13,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 2 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. हालांकि जोगी कांग्रेस से धर्मजीत सिंह के अलग होने के बाद जोगी कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट ही है.
कांग्रेस और बीजेपी की अरविंद केजरीवाल बढ़ा रहे परेशानी
बिलासपुर संभाग की राजनीतिक समीकरण में भले ही कांग्रेस 2018 के चुनाव में सबसे आगे दिख रही है. लेकिन इस बार बिलासपुर संभाग में सभी राजनीतिक पार्टी दांव लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के मूड में है. पिछले महीने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा किया और जेपी नड्डा भी बिलासपुर संभाग में सभा कर चुके है. अब कांग्रेस पार्टी ने भी बिलासपुर संभाग में 24 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है.
बिलासपुर संभाग में एससी वोट बैंक का दबदबा
इसके अलावा जातिगत समीकरण की बात करें तो जांजगीर चांपा, सारंगढ़, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली जिलों में एससी वोटरों की संख्या को गेम चेंजर माना जाता है. छत्तीसगढ़ के 10 एससी कोटे के विधानसभा में से 4 सीट केवल बिलासपुर संभाग में आते है. इसी इलाके में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी भी हर बार चुनाव में एक या दो विधानसभा सीटें जीतती आ रही है. इस लिए कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जो खुद एससी वर्ग से आते है. उनको चुनावी मैदान में उतार रहे है. एससी वोट बैंक को साधने की जुगत में कांग्रेस जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन करने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आज रायपुर और राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं सीएम भूपेश बघेल, ये है पूरा कार्यक्रम