Chhattisgarh Election 2023: मतदान केंद्रों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाएं रहेंगी कार्यरत, राज्य में होंगे 24 हजार 109 मतदान केंद्र
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की बड़े स्तर में तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार के चुनाव में खास बात ये है कि निर्वाचन के काम में ज्यादातर महिलाएं होगी.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग की बड़े स्तर में तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार के चुनाव में खास बात ये है कि निर्वाचन के काम में ज्यादातर महिलाएं होगी. इस बार राज्य के 900 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे है. राज्य के सभी विधानसभा में 10 -10 संगवारी मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. इसके पीछे वजह ये है कि राज्य में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं.
पहले चरण के लिए 200 संगवारी मतदान केंद्र बने
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2 चरण में मतदान होने वाले है. पहले चरण में 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. यहां 200 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे है. वहीं दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों पर 700 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जा रहे है. जहां महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए ज्यादा सुविधाएं होंगी. चुनाव आयोग ने अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए ये पहल की है. जहां इन मतदान केंद्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टाफ महिलाएं होंगी.
जहां वोट प्रतिशत कम वहां बनाए जा रहे संगवारी मतदान केंद्र
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित काम किया जाएगा. इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी. इनके साथ ही पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी महिलाओं द्वारा की जाएगी. इसके आगे रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है और पिछले निर्वाचन के दौरान कम मतदान हुआ है, उन क्षेत्रों में विशेष रूप से संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में 24 हजार मतदान केंद्र
आपको बता दें कि राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं. इनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. 2023 में 18 से 19 साल के होने वाले नए मतदाताओं की संख्या भी निर्वाचन आयोग ने जारी किया है. इसके अनुसार 18 लाख 68 हजार 636 फर्स्ट टाइम वोटर है. यानी महिलाओं के बाद राज्य के फर्स्ट टाइम वोटर भी इस बार ज्यादा है. इनके लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए गए है.