Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज, ओम माथुर बोले- 'भीड़ देखकर...'
Chhattisgarh Election 2023 Date: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि लोगों की भीड़ देखकर कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा से शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. हालांकि इस परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ में गृहमंत्री अमित शाह पहुंचने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उनका दंतेवाड़ा प्रवास रद्द हो गया और ओम माथुर ने इस परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया. इस परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ से पहले हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में प्रदेश के सभी बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया और प्रदेश की भूपेश सरकार को जमकर कोसा.
छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आने वाले चुनाव में जरूर सत्ता परिवर्तन करेगी और एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. परिवर्तन यात्रा में जुटी भीड़ से यह साफ हो गया है कि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद जरूर बीजेपी को मिलेगा. वहीं इस परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं के कटाक्ष पर ओम माथुर ने पलटवार करते हुए कहा कि इस सभा मे जुटी भीड़ को देखकर कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगा है. इसलिए बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.
15 दिनों में 21 जिलो में पहुंचेगी परिवर्तन यात्रा
रथ में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सवार थे. यह यात्रा दंतेवाड़ा से जगदलपुर और फिर कोंडागांव से कांकेर पहुंचेगी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग कुल 21 जिलो में जाएगी. ओम माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सालभर से छत्तीसगढ़ के 90 सीटों को टारगेट कर नई-नई योजना बना रही है. आज मंगलवार को दंतेवाड़ा से विजय यात्रा की शुरू की है और दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 15 सितंबर को शुरू होगी. इसके बाद परिवर्तन यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी विशाल रैली आयोजित करेगी. इस यात्रा का उद्देश्य है कि कांग्रेस सरकार के कुशासन और भूपेश सरकार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण योजनाओ की जानकारी घर-घर तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि इसी संकल्प के साथ इस यात्रा की शुरुआत हुई है.
वहीं कांग्रेस के तंज कसने पर पलटवार करते हुए ओम माथुर ने कहा कि जिस तरह से परिवर्तन यात्रा की सभा में एक लाख की भीड़ जुटी है, इससे कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द शुरू हो गया है. इस वजह से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा को फेल बता रहे हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत में जन सैलाब उमड़ पड़ा, इससे यह स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को वापस जाना होगा, और दोबारा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी. हालांकि परिवर्तन यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंची हुई थी लेकिन जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभा स्थल में कार्यक्रम खत्म होने से स्मृति ईरानी जगदलपुर एयरपोर्ट से ही वापस लौट गईं.