Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होकर काम कर रही है. इन दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में ग्राउंड लेवल पर पहुंचकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के दतिमा जंबूरी ग्राउंड में आयोजित आम सभा में शामिल हुए और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने लाखों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा धान केंद्र सरकार खरीदती है, कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. कांग्रेस ने खनिज में भी घोटाला किया है.
सरगुजा के हर सीट पर कमल खिलाना चाहिए- पीएम
पीएम मोदी ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केनापारा की तारीफ करते हुए कहा कि केनापारा को इको पार्क के रूप में डेवलप किया जा रहा है. 3 दिसम्बर को जैसे ही कांग्रेस सरकार जाएगी वैसे ही विकास में और तेजी आएगी. उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि सरगुजा के हर सीट पर कमल खिलाना चाहिए. इसके साथ ही पीएम मोदी के एक सवाल ने एक समय के लिए सबको कंफ्यूज भी कर दिया. उन्होंने पार्टी से हटकर जनता से डिमांड करी, उन्होंने पूछा मेरा काम करोगे. तब एक समय के लिए हर कोई अचरज में पड गया कि पीएम ऐसा कौन सा काम हमसे करवाने वाले है. तब पीएम मोदी ने जनता से कहा कि, कार्यक्रम से जाने के बाद घर में कहना मोदी जी ने आपको जोहार कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, मैं चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. चुनाव आप जीत रहे हैं. 3 दिसम्बर के बाद मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का न्योता देने आया हूं.
प्रत्याशियों ने लिया आशीर्वाद
गौरतलब है कि प्रदेश के 20 विधानसभा सीटों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. बाकी 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. ऐसे में बीजेपी पिछले चुनाव में प्रदेश के उत्तरी इलाके सरगुजा संभाग की खोई हुई 14 सीटों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है. शायद यही वजह है कि इस बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमजोर इलाकों में सभाएं कर रह रहे हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी का दम भर रहे है. मंगलवार को दतिमा के विशाल जंबूरी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में सरगुजा संभाग के सभी 14 सीटों के भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहे. सभी प्रत्याशियों ने मंच पर हाथ जोड़कर पीएम का अभिवादन और स्वागत किया, साथ ही जीत के लिए पीएम से आशीर्वाद लिया.
एक लाख से अधिक रही जनसंख्या
सूरजपुर जिले में दूसरी बार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए दतिमा के जंबूरी ग्राउंड में संभाग भर से एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए. इस आयोजन को लेकर सुरक्षा के लिहाज से दो हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया था. जिन्होंने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रखी थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के इस आयोजन में प्रदेशभर के शीर्ष भाजपा नेता शामिल रहे. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शंकर अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, रामप्रताप सिंह, भीमसेन अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू, रितेश गुप्ता, सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत), विष्णुदेव साय (कुनकुरी), श्यामबिहारी जायसवाल (मनेंद्रगढ़), भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), भूलनसिंह मरावी (प्रेमनगर), लक्ष्मी राजवाड़े (भटगाँव), शकुंतला सिंह पोर्थे (प्रतापपुर), रामविचार नेताम (रामानुजगंज), उधेश्वरी पैकरा (सामरी), प्रबोध मिंज (लुण्ड्रा), राजेश अग्रवाल (अम्बिकापुर), रामकुमार टोप्पो (सीतापुर), रायमुनि भगत (जशपुर) और गोमती साय (पत्थलगाँव) समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: ‘भूपेश सरकार के पांच साल के भ्रष्टाचार पर लड़ रहे हैं चुनाव’, वोट डालने के बार रमन सिंह