Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है. बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 8 सीटों पर 71.80 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद से ही बीजेपी में गजब का उत्साह है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने 20 में से 18 सीटें जीतने का दावा किया है. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस बस्तर की सभी सीट जीतने का दावा करते हुए राजनांदगांव में रमन सिंह को भी हराने का बड़ा दावा कर रही है.


पहले चरण के मतदान के बाद नेताओं का बयान
दरअसल बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अलग अलग टाइम में 20 सीटों पर वोटिंग हुई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद राजनीतिक पार्टियों दावों की राजनीति शुरू हो गई है रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा का इंटरनल फीडबैक सिस्टम का सर्वे बता रहा है पहले चरण के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद उत्साहजनक होने जा रहे हैं लोगों ने बढ़ चढ़कर भाजपा के पक्ष में ही वोट किया है. पहले चरण की 20 सीटों में भाजपा के पक्ष में 15 से 18 सीटे आ रही है यह बीजेपी का इंटरनल सर्वे और उसका फीडबैक बता रहा है.


रमन ने कहा भूपेश बघेल की सीट में त्रिकोणीय मुकाबला 
कांग्रेस ने रमन सिंह को चुनाव हार जाने का दावा किया है. इसके जवाब में रमन ने कहा राजनांदगांव ने डॉ. रमन का विकास देखा है जिसपर उन्हें अटूट विश्वास है इस बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है और राजनांदगांव की जनता तो मेरा परिवार है. उनका तो हमेशा मुझे आशीर्वाद मिला है.सीएम भूपेश बघेल को पाटन की चिंता करनी चाहिए, कांग्रेस सरकार की तो छत्तीसगढ़ से विदाई हो ही रही है लेकिन पाटन में भी त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.


उनको अपनी सीट बचाने में मेहनत करनी चाहिए और मुझे तो लगता है कि विजय बघेल ने जिस प्रकार भूपेश को हराया था वो हार उन्हें याद आ गई है और इस बार पहले से ही हार मान ली है इसलिए अपनी सीट की चिंता छोड़कर घबराहट में बयानबाजी कर रहे हैं.


कांग्रेस ने कहा रमन सिंह अपना सीट भी नहीं बचा पाएंगे
इधर कांग्रेस को बस्तर में फिर से बढ़त की उम्मीद है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. इस बार रमन सिंह भी राजनांदगांव से चुनाव हार रहे है. पहले चरण की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस जीत रही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार की पिछले पांच साल के कामों के आधार पर मतदान किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के अधिकांश वायदो को निभाया है, जनता का भरोसा 5 सालों में कांग्रेस के प्रति और बढ़ा है.


कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मतदाताओं ने जताया भरोसा 
इसके आगे कहा कि दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अपनी सरकार की योजनाओं और कांग्रेस सरकार के पिछले कामों को आधार बना कर किया है. भाजपा ने नकारात्मकता के आधार पर चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी मतदाताओं ने भरोसा जताया. इसके विपरीत लोग भाजपा के घोषणा पत्र पर भरोसा करने को तैयार नहीं है इसीलिए प्रथम चरण में जनता ने भाजपा को नकारा है. दूसरे चरण के मतदाता भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाले है.अबकी बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 'बुलेट' पर 'बैलेट' भारी, बस्तर संभाग के 126 गांव के लोगों ने आजादी के बाद पहली बार की वोटिंग