Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election 2023) का बिगुल बज गया है. राज्य में दो चरणों में मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को बाकी 4 राज्यों के साथ नतीजे आएंगे. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सभी विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected) में है. बस्तर संभाग (Bastar division) के 12 और राजनांदगांव लोकसभा (Rajnandgaon Lok Sabha) क्षेत्र के 8 सीट पर मतदान होगा. इसके बाद बाकी सभी 70 सीटों को 20 नवंबर को मतदान होगा. इसकी घोषणा होते ही राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है.
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को 2 चरण में मतदान होगा
दरअसल चुनाव की घोषणा होते है बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ,छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का. नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
ट्राइबल बेल्ट में बीजेपी की स्थिति बेहतर होगी
इधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ट्राइबल बेल्ट में बीजेपी की स्थिति बेहतर होगी. पहले बस्तर और सरगुजा में बीजेपी की स्थिति बहुत कमजोर थी. हम सीट नहीं जीत पाए थे, पर इस बार उल्टा नजारा देखने को मिलेगा. दोनों जगह में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने वाले है. दो चरण में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि बस्तर में और उससे लगे हुए इलाको में पहले भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जाता है. इन क्षेत्र में फोर्स को जाने में दिक्कत होती है. चुनाव प्रचार के समय में रोड ओपनिंग पार्टी की जरूरत होती है. सावधानी की वजह से पहले चरण में ज्यादा फोर्स तैनात किया जा रहा है.
टिकट नहीं मिलने लोगों में निराशा का भाव आता है
रमन सिंह ने इसके आगे कहा कि हमारे राज्य में महिला मतदाता ज्यादा है. महिला आरक्षण बिल के बाद इस बार महिलाओं में अतिरिक्त उत्साह है. वहीं दूसरी लिस्ट और कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर रमन सिंह ने कहा कि मेरे अनुमान से ज्यादा विलंब नहीं होगा. बीजेपी इसपर काफी कुछ कर लिया है. जल्दी ही दूसरी सूची जारी होने वाली है. हर विधानसभा में योग्य 7-8 लोग रहते है. जो प्रत्याशी की हैसियत से अपना दावा पेश करते है और उम्मीद करते है उनको टिकट मिल जाए. लेकिन सबको टिकट देना संभव नहीं है, इसलिए टिकट एक को मिलता है बाकी 6 के मन में निराशा का भाव होता है. हल्की फुल्की अभिव्यक्ति होती है. हम बात कर रहे है सब शांत हो गए है.
मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर रमन ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव के प्रारंभ में तो बड़े बड़े पोस्टर में लगते थे भूपेश है तो भरोसा है. उनको (पार्टी) भरोसा था की भूपेश के चहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. मगर चुनाव नजदीक होते ही अब वो भरोसे की सरकार बोल रहे है. भूपेश बघेल का नाम हटा दिया गया है. ऐसा नहीं है की कांग्रेस पार्टी भी चेहरा सामने ला कर चुनाव लड़ रही है. वहां भी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के इन 13 विधानसभा सीटों पर रहेगी सबकी नजर, यहां से लड़ेंगे प्रमुख नेता