Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) की जल्द घोषणा हो सकती है. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत तैयारियों में झोंक दी है. पहले चरण में 21 विधानसभा में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. दूसरे चरण में भी प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द ही जारी होने वाली है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी की लगातार बैठके चल रही है. सोमवार को राजधानी रायपुर में विधानसभा रिपोर्ट के साथ प्रत्याशियों(MLA candidate) के नामों पर लंबी बैठक हुई है.
दरअसल, बीजेपी के सीनियर नेताओं और पदाधिकारियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रिपोर्ट तैयार किया है. नेताओं ने विधानसभा सीटों पर वहां के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इसके बाद स्थानीय हालातों का प्रतिवेदन बनाया गया है. इसमें उन जिताऊ कैंडिडेट के नाम है जिनको बीजेपी विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है. इसी प्रतिवेदन को नेताओं ने सोमवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में पेश किया है.
17 अगस्त को जारी हुई थी पहली लिस्ट
इसपर सोमवार दिनभर बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों के नामों पर बारीकी से चर्चा की है. इसके बाद पैनल बनाकर अब बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. फिर केंद्रीय चुनाव समिति नामों पर चर्चा कर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी होगी, लेकिन कब जारी होगी और कितने सीट पर कितने लोगों का पैनल दिल्ली भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी पार्टी ने फिलहाल नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर निर्णय लिया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया जीत का दावा
इससे पहले 16 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसके 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी. प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि सभी विषयों पर अध्ययन करके हमारे पदाधिकारियों ने प्रतिवेदन पेश किया है. उन प्रतिवेदनों पर विचार किया जा रहा है. संगठन ने जिस तरह से 21 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है. आगे भी हम प्रत्याशियों की सूची जारी करेगें. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत के साथ लगी है. छत्तीसगढ़ प्रदेश में नवंबर 2023 में कमल छत्तीसगढ़ में खिलाएंगे.