Chhattisgarh Election 2023 Date: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें से एक नाम है विजय बघेल. विजय बघेल वर्तमान में दुर्ग लोकसभा के सांसद है लेकिन भाजपा ने उन्हें पाटन विधानसभा से विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. विजय बघेल (Vijay Baghel) ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर कहां की पार्टी हाईकमान ने मुझपर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा.
विजय बघेल ने कहा मैं उनका धन्यवाद करता हूं
दुर्ग सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) ने पाटन विधानसभा से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि, 'ये मेरे लिए पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है मैं पार्टी नेतृत्व को बहुत धन्यवाद देता हूं. और विश्वास दिलाता हूं जो विश्वास मुझपर उन्होंने ने किया है. हमारे पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है. हमारी पाटन क्षेत्र की जनता पर विश्वास जताया है उसके लिए फिर से एक बार प्रदेश स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.'
माता का दर्शन कर निकला तो मुझे यह शुभ समाचार मिला- विजय बघेल
आगे उन्होंने कहा कि, यह इतना सुखद संयोग है कि मैं आज बिलासपुर में घोषणा समिति पत्र समिति के दौरे पर था आज आगे से ही इस अभियान की शुरुआत की है और बिलासपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर यहां पवित्र भूमि महामाया मंदिर रतनपुर में पहुंचा. माता जी के दर्शन किया माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और जैसे ही मंदिर से बाहर निकला ये शुभ समाचार मुझे मिला. यह माता जी की ही कृपा है माताजी की जीत दिलाई की माता जी की शक्ति हमें मिलेगी माताजी का आशीर्वाद मिलेगा.
विजय बघेल पर सीएम की रिएक्शन
वहीं दूसरी ओर विजय बघेल को दुर्ग के पाटन सीट से चुनाव लड़ने पर सीएम भूपेश बघेल का रिएक्शन आया है. सीएम से सवाल किया गया कि बीजेपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किया है इसपर आप क्या कहेंगे. सवाल के जवाब में सीएम ने बड़े ही निफिक्रता के साथ कहा की, वो कुछ खास नहीं है. भूपेश बघेल ने कहा, 'मुझे पता चला कि उन्होंने (भाजपा) 21 उम्मीदवारों की पहली सूची (आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए) जारी कर दी है, लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है (कुछ खास नहीं है)...'