CG Election 2023 Phase 1 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर, तीन जवान घायल
Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान मंगलवार 7 नवंबर को हुआ. 20 सीटों पर 112 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.
पंडरिया में 71.6%, कवर्धा में 72.89%, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई में 76.36%, डोंगरगढ़ में 77.40%, राजनांदगांव में 74%, डोंगरगांव में 76.80%, खुज्जी में 72.01%,
मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी में 76%, अंतागढ़ में 70.72%, उत्तर बस्तर कांकेर में 76.13%, केशकाल में 74.49%, कोंडागांव में 76.29%, नारायणपुर में 63.88%, बस्तर में 71.39%, जगदलपुर में 75%, चित्रकूट में 70.36%, दंतेवाड़ा में 62.55% और कोंटा-50.12% मतदान हुआ.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रही है. आज देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह अडानी को दिए जा रहे हैं. ये अडानी कौन है? अडानी आपके लिए क्या बनाता है? क्या कोई मुझे बता सकता है कि अडानी कितनी नौकरियां पैदा करता है?
छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 60.92 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बीच राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को बोरिया बिस्तर गोल हो गया है. प्रथम चरण के मतदान में उत्साह है.
कांकेर में 68.00 प्रतिशत, कोंडागांव में 69.03, दंतेवाड़ा में 51.90, नारायणपुर में 53.55 बस्तर में 65.20, बीजापुर में 30.00, सुकमा में 50.12, जगदलपुर में 60.75,
चित्रकोट में 56.90, केशकाल में 60.11, अंतागढ़ में 65.67, भानुप्रतापपुर में 68.50, डोंगरगढ़ में 61.20, डोंगरगांव में 62.80, खुज्जी में 67.07, खैरागढ़ में 64.48, पंडरिया में 60.40, मोहला मानपुर में 73.00, राजनांदगांव में 62.00 और कवर्धा में 41.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों में दोपहर 3 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान हुआ. कुछ हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कांकेर में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. कुछ नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की खबर है.
पंडरिया - 39.44
कवर्धा- 41.67
खैरागढ़- 44.27
डोंगरगढ़- 41.10
राजनांदगांव- 38.00
डोंगरगांव- 39.00
खुज्जी- 46.67
मोहला-मानपुर- 56.00
अंतागढ़ - 55.65
भानुप्रतापुर-61.83
कांकेर- 61.80
केशकाल- 52.66
कोंडागांव- 54.04
नारायणपुर- 46.00
बस्तर- 44.14
जगदलपुर- 45.81
चित्रकोट- 34.16
दंतेवाड़ा- 41.21
बीजापुर- 20.09
कोंटा- 30.27
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है. हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है."
सूरजपुर के बिश्रामपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने आप सभी को विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपनों को भी पूरा नहीं किया. उन्होंने 'महादेव' के नाम पर भी घोटाला किया.' उन्होंने आगे कहा, 'महादेव' सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों पर दांव लगाया है. क्या आप उन्हें कभी माफ करेंगे?'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चित्रकोट एसटी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक बैज वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबर है. मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. यहां दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे. बताया जा रहा है कि नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की खबर है. मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. यहां दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे. बताया जा रहा है कि नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
डोंगरगढ़- 21.50
डोंगरगांव-18.06
खुज्जी- 26.98
खैरागढ़- 24.73
पंडरिया- 21
मोहला मानपुर- 33.00
राजनांदगांव-14.00
कवर्धा- 23.25
कांकेर- 43.65
कोंडागांव- 32.50
दंतेवाड़ा- 23.15
नारायणपुर- 27.63
बस्तर- 19.97
बीजापुर- 9.11
सुकमा- 12.39
जगदलपुर- 18.36
चित्रकोट- 12.30
केशकाल- 27.63
अंतागढ़- 28.84
भानुप्रतापपुर- 36.10
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की वोटिंग में 11 बजे तक का आंकड़े सामने आ गए हैं. सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच में 22.97 फीसदी मतदान हुआ है.
टोंडामरका इलाके में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान को चॉपर से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है.
बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने जानकारी दी है कि मंगलवार सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'रिश्ते में हम बाप लगते हैं'. जानकारी के लिए बता दें कि पाटन विधानसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल और उनका भतीजा आमने-सामने खड़े हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है. कोंटा सीट परप सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक 4.21 फीसदी वोटिंग हुई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से 16 सीटें ऐसी हैं जहां महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
कुल 9.93 फीसदी वोटिंग
कवर्धा - 13%
पंडरिया - 12%
राजनांदगांव - 5%
डोंगरगांव - 12.40%
डोंगरगढ़ - 9%
खुज्जी - 7%
मोहला मानपुर - 9%
खैरागढ़ - 6%
कोंटा विधानसभा के प्रत्याशी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, 'केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा और 3200 प्रति क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी.'
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव में कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 2431 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केंद्रों पर नजर रखे रहेंगे.
छत्तीसगढ़ की कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवाली लखमा मतदान करने अपने केंद्र पहुंचे.
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चैतराम अटामी ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट कास्ट किया.
खुज्जी
पंडरिया
जगदलपुर
खैरागढ़
डोंगरगढ़
कवर्धा बस्तर
राजनांदगांव
डोंगरगांव
चित्रकोट
केशकाल
कोंडागांव
नारायणपुर
अंतागढ़
भानुप्रतापपुर
कांकेर
दंतेवाड़ा
बीजापुर
कोंटा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा छत्तीसगढ़ की जनात से अपील की है, 'भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज के प्रति सरकार चुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.'
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.
नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया. केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधानसभा (BJP प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह)– कवर्धा में सुबह 8 बजे
- बस्तर सांसद, पीसीसी अध्यक्ष,चित्रकोट कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज– सुबह 7.30 बजे ग्राम गढ़िया प्राथमिक शाला लौहण्डीगुड़ा,
- पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष, बस्तर राजपरिवार राजकुमार- कमलचंद भंजदेव- सुबह 8 बजे कन्या स्कूल पंच चौक, जगदलपुर
- बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी लखेश्वर बघेल- सुबह 8 बजे प्राथमिक शाला गिरौला, बस्तर
- आबकारी मंत्री, कोंटा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा - सुबह 7 बजे ग्राम नागारास, सुकमा
सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात था. यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पहले फेज का मतदान करने पहुंचे लोग
छत्तीसगढ़ की 20 में से ज्यादातर विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इसे देखते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटिंग के लिए अलग-अलग समय तय किया है. 10 सीटों पर 8 घंटे तक और बाकी 10 सीटों पर 9 घंटे तक वोट डाले जा सकेंगे.
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. देखें छत्तीसगढ़ के चित्रकोट मतदान केंद्र का दृश्य-
छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. देखें छत्तीसगढ़ के चित्रकोट मतदान केंद्र का दृश्य-
- पंडरिया
- कवर्धा
- खैरागढ़
- डोंगरगढ़ (SC)
- राजनांदगांव
- खुज्जी
- मोहला - मानपुर (ST)
ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने बताया कि जैसा कि नाम से पता चलता है, रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया था. इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है में पुरुष और महिलाएं भी वोट करेंगे. हमारी 69 बहनों को पहले चरण में मतदान करना है और पखांजूर में, जहां मैं ड्यूटी पर हूं, आठवां ट्रांसजेंडर व्यक्ति मतदान करेगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में मुख्य कैंडिडेट्स कुछ इस प्रकार हैं-
रमन सिंह (बीजेपी),
भावना बोहरा (बीजेपी),
लता उसेंडी (बीजेपी),
गौतम उइके (बीजेपी),
मोहम्मद अकबर (कांग्रेस),
सावित्री मनोज मंडावी (कांग्रेस),
मोहन मरकाम (कांग्रेस),
विक्रम मंडावी (कांग्रेस) और
कवासी लखमा (कांग्रेस)
आदिवासी राज्य में कांग्रेस और प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होने जा रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. वहीं, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा क्षेत्रीय पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर इलेक्शन में उतरी है.
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 के लिए वोटिंग 7.00 बजे से शुरू होने जा रही है. इससे पहले मॉक पोल जारी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा है कि बीजेपी इस बार 15 सीट भी नहीं जीत पाएगी. छत्तीसगढ़ियों ने ये ठान लिया है कि कांग्रेस को जिताना है.
बैकग्राउंड
CG Election 2023 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान मंगलवार (7 नवंबर) को है. आदिवासी बहुल राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और प्रतिद्वंद्वी पार्टी बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल कुल 90 सीटें हैं, जिनमें से 20 पर पहले फेज में वोटिंग हो रही है. बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को जनता राजनीतिक दलों के भविष्य का फैसला करेगी. हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
पहले चरण के चुनाव में 25 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत पर जनता मुहर लगाएगी. इस चरण में 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला और 69 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के सभी 20 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मंगलावार को जिन 20 सीटों पर चुनाव होगा, उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लड़ाई मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश की नौ सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसमें अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल है.
कई वीआईपी उम्मीदवार मैदान में
वहीं शेष तीन सीटों - बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे. बता दें छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में कई उमीदवार भी मैदन में हैं. इसमें राजनांदगांव सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कवर्धा से कांग्रेस विधायक मोहम्मद अकबर, बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से कवासी लखमा जैसे नाम शामिल है. गौरतलब है कि मंगलवार को जिन 20 सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं, इनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है.
कांग्रेस ने दो सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने इन 20 सीटों में से 17, बीजेपी ने दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक सीट पर जीत मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -