Chhattisgarh News: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया है. वहीं इसी सीट से जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने नामांकन दाखिल किया है. जिससे अब पाटन विधानसभा सीट एक हॉट सीट बन गई है. आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल छह विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे थे. सीएम भूपेश बघेल ने अपने नामांकन के दौरान जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके अनुसार उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल उनसे ज्यादा अमीर हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल की ओर से नामांकन के दौरान दिए गए एफीडेविट के अनुसार उनके पास 1 करोड़ 8 लाख 78 हजार से अधिक की सकल संपत्ति है. बघेल के पास 10 तोला सोना है, जिसकी कीमत 5 लाख 85 हजार के करीब है. इसके अलावा सीएम के पास करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत की 2 किलों चांदी है. वहीं 56 लाख 3 हजार 923 रुपए बैंक में जमा हैं.
CM भूपेश बघेल से अमीर हैं उनकी पत्नी
संपत्ति के विवरण के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल उनसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 3 करोड़ 11 लाख 69 हजार 515 रुपए की बताई गई है. सीएम बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में 38 लाख 15 हजार 326 रुपए हैं और इसके अलावा उनके पास 40 तोला सोना है, जिसकी कीमत 23 लाख 40 हजार रुपए के करीब है.
सीएम बघेल के पास एक महिंद्रा अल्ट्रस एसयूवी और एक ट्रैक्टर है तो वहीं उनकी पत्नी के पास मारुति 800 और 3 ट्रैक्टर हैं. नामांकन फॉर्म के साथ जमा किए गए एफिडेबिट में सीएम भूपेश बघेल ने बताया है कि उनके खिलाफ 2017 से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. इसके अलावा सीबीआई रायपुर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में 2018 में एक मामला दर्ज है तो वहीं रायपुर पंडरी में भी एक मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस विधायक बोले- 'बेटी का मायके आने अशुभ', रेणुका सिंह ने किया पलटवार