Chhattisgarh Election: आप के प्रदेश अध्यक्ष को इस सीट से मिला टिकट, कहा- 'जनता नया विकल्प...'
Chhattisgarh AAP List: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने दस विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले बसपा (BSP) और बीजेपी (BJP) के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) के साथ 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक आनंद मिरी (Anand Miri) का भी नाम शामिल है. प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को भानूप्रतापपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
शुक्रवार रात आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी किया है. इसमें अकलतरा विधानसभा से आनंद मिरी को चुनावी मैदान में उतारा है. राजिम से किसान नेता तेजराम विद्रोही को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. तेजराम विद्रोही राष्ट्रीय किसान आंदोलन के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय हुए थे. इसी तरह दंतेवाड़ा से बालूराम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्रकुमार नाग,,कोरबा से विशाल केलकर, पत्थलगांव से राजाराम लकरा,कवर्धा से खदागर्ज सिंह,भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता और कुंकुरी से लियोस मिंज को प्रत्याशी बनाया गया है.
Chhattisgarh: कांग्रेस के पास आई टिकट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त, ED की रेडार पर आए नेता भी शामिल
2018 के विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थे प्रदेश अध्यक्ष
बात दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी चुनाव लड़ चुके है. लेकिन बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस बीजेपी के बाद लेकिन तीसरे स्थान पर कोमल ने जगह बनाई थी. अब फिर से कोमल हुपेंडी भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष आनंद मिरी अकलतरा विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले हैं. पहले से ही आनंद चुनावी तैयारी में जुट गए क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार अभियान चला रहे हैं. यहां से पिछले चुनाव में बीजेपी और जोगी कांग्रेस के बीच ही कड़ी टक्कर हुई थी.
कोमल हुपेंडी का दावा- जनता नया विकल्प चुनेगी
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पहली लिस्ट को लेकर कहा कि नए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं. हमारे केंद्रीय नेतृत्व अरविंद केजरीवाल ने दिशा निर्देशों पर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती दिलाएंगे. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता नया विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को चुनेगी.
गौरतलब है कि पिछले महीने बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. ये वहीं विधानसभा सीट है जहां बीजेपी लगातार चुनाव हार रही थी. बसपा ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इसमें बसपा भी अपने दखल वाले विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. जिसमे वर्तमान के 2 विधायक भी शामिल है. अब फिलहाल सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के पहली सूची का इंतजार है. जो कभी भी जारी हो सकती है. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है सितंबर के पहले पखवाड़े में पहली सूची जारी कर देगी.