Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया है. यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी राष्ट्रीय पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट चुनाव के घोषणा के पहले जारी की हो. इसमें रायपुर और बिलासपुर संभाग के 9 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किया है. चलिए इन 9 प्रत्याशियों के बारे में आपको बताते है की आखिर ये कौन है?


दरअसल रायपुर संभाग के 5 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा बिलासपुर संभाग 4 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें कि इन सभी 9 विधानसभा सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार नए प्रत्याशियों को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. खास बात ये है की इन विधानसभा सीटों में बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इस बार नए प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार कर बीजेपी नया फॉर्मूला अपनाया है.


खरसिया विधानसभा से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और रायगढ़ जिले के जिला महामंत्री महेश साहू को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया गया है. ओबीसी वोट बैंक में बड़ा दखल के चलते कांग्रेस के गढ़ खरसिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है नंदकुमार पटेल के साथ कांग्रेस पार्टी में काम कर चुके है. लेकिन आपसी अनबन के कारण पार्टी से अलग हुए और अब बीजेपी में सक्रिय हैं. लेकिन अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. आपको बता दें की खरसिया विधानसभा से उमेश पटेल विधायक है. 2018 के चुनाव में पूर्व आइएएस ओपी चौधरी को उमेश पटेल से हार का सामना करना पड़ा.


सरायपाली विधानसभा से सरला कोसरिया को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सरला कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष है. 2013 में भी टिकट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन टिकट नहीं मिला था. इस बार पार्टी ने सरला कोसरिया पर भरोसा जताया है. सरला गायत्री परिवार से जुड़ी हुई है. सरायपाली में सरला कोसारिया के पति डॉक्टर है. इसलिए आम जनता से इनका जुड़ाव मजबूत है. सरायपाली विधानसभा में एक खास बात है की यहां हमेशा परिवर्तन होता है.


खल्लारी विधानसभा से अलका चंद्राकर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अलका चंद्रकार जिला पंचायत सदस्य है और बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष है. कोरबा विधानसभा से लखनलाल देवांगन को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके है. यहां कांग्रेस पार्टी से जयसिंह अग्रवाल विधायक और राज्य सरकार में राजस्व मंत्री है.


मरवाही विधानसभा में बीजेपी ने बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रणव कुमार मरपच्ची को टिकट दिया है. इस विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी लंबे समय से विधायक है. इस इलाके को जोगी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस के केके ध्रुव को यहां से जीत मिली है.


रोहित साहू को राजिम विधानसभा से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य है, पूर्व में सरपंच रहे है. 2018 विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके है. लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी में सक्रिय है और इनको कांग्रेस के गढ़ में चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. 


धर्मजयगढ़ विधानसभा में मामा भांजा के बीच चुनावी लड़ाई है. बीजेपी ने हरिशचन्द्र प्रताप सिंह राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया है.हरिशचन्द्र राठिया रायगढ़ अ.ज.जा. मोर्चा के महामंत्री रहे है. 2015 में दूसरी जिला पंचायत सदस्य रहे है और 2015 में जिला भाजपा रायगढ़ में अ.ज.जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे है. 


अभनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने 2 बार के सरपंच इंद्रकुमार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. आज तक कोई बड़ा चुनाव नहीं लड़ है. लेकिन सरपंच रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है. वहीं इस सीट को भी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. क्योंकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू यहां से विधायक है. इन्होंने 2018 में चंद्रशेखर साहू को हराया है. 


सिहावा विधानसभा से श्रवण मरकाम को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. श्रवण मरकाम 2013 से 2018 तक विधायक रह चूक है. बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी है. पंच से राजनीति की शुरुआत किए है. गरीब आदिवासी परिवार से है. सरपंच संघ के अध्यक्ष रह चुके है. 2018 में टिकट नहीं मिला था. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: बस्तर के 12 विधानसभा सीट पर क्या बदले जाएंगे चेहरे? जानें सीएम भूपेश बघेल ने क्या दिया जवाब