Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में उड़ीसा और झारखंड से आए भाजपा के विधायको ने अगले सप्ताह भर के लिए चुनावी तैयारी को लेकर डेरा जमा दिया है. सभी 12 विधायक एक-एक विधानसभा की कमान संभाल लिए हैं और यहां पहुंच विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठके ले रहे हैं. साथ ही उन्हें रिचार्ज करने का भी काम कर रहे हैं. सभी विधायकों ने बस्तर पहुंचने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है. 12 विधानसभा सीटों में से 11 विधानसभा सीटों में उड़ीसा राज्य के भाजपा विधायको ने डेरा जमाया है. जबकि मंत्री का कवासी लखमा के गढ़ कोंटा विधानसभा में झारखंड के भाजपा विधायक ने डेरा डाला है और यहां कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज करने का काम कर रहे हैं.
उड़ीसा और झारखंड से पहुंचे है भाजपा विधायक
दरअसल, पिछले चुनाव में बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा अपनी तरफ से पूरी जोर आजमाइश कर रही है. छत्तीसगढ़ के विधायकों के साथ अन्य राज्यों के विधायकों को भी लगातार बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में भेजकर चुनावी तैयारी करा रही है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों में अन्य राज्यों के भाजपा विधायक पहुंच चुके हैं और लगातार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. साथ ही उन्हें चुनाव के लिए रिचार्ज करने का काम भी कम कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं के सारे गिले शिकवे दूर किये जा सके और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए इन कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाए.
केदार कश्यप ने बताया कि अगले सप्ताह भर तक दूसरे राज्यों से आए सभी भाजपा विधायक एक-एक बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और भूपेश सरकार की 5 साल की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. केदार कश्यप ने बताया कि चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गए हैं ऐसे में कोशिश यही है कि बस्तर संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में एक-एक मतदाता तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंच सके और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बता सके साथ ही इन इलाकों में जोर-जोर से चुनावी प्रचार कर सके.
बस्तर जिले के तीन विधानसभा में विधायक ले रहे धुआंधार बैठक
इधर बस्तर जिले के सबसे हाई प्रोफाइल और एकमात्र सामान्य सीट जगदलपुर विधानसभा में उड़ीसा राज्य के भाजपा विधायक नउरी नायक ने डेरा डाला है. नउरी नायक जगदलपुर पहुंचने के साथ ही धुआंधार तरीके से चुनावी तैयारी का जायजा लेते हुए एक-एक कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं, वहीं बस्तर विधानसभा में नित्यानंद गौड़ और चित्रकोट विधानसभा में सुभाष पाणिग्रही ने डेरा जमाया है और लगातार इस विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है.