Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वार-पटलवार का दौर जारी है. महादेव सट्टा एप को लेकर एक बार फिर सियासत शुरु हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने महादेव सट्टा एप को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार बड़ा आरोप लगाया, उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने चुनावी फंडिंग ले लिया होगा इस लिये एप बंद नहीं करवा रही है. उन्होंने बीजेपी के उन आरोपों पर भी पलटवार किया. जिनमें बीजेपी ने आरोप लगाया था कि, महादेव एप के जरिये दाउद और पाकिस्तान का पैसा कांग्रेस को मिल रहा है. इस आरोप को उन्होंने इसे मूर्खता पूर्ण और हास्यपद बताया.


एप बंद करना केंद्र का काम 


भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि,  महादेव एप बंद करने केंद्र सरकार का काम है राज्य सरकार का नहीं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार महादेव एप क्यों बंद नहीं कर रही है. कहीं चुनावी फंड तो नहीं ले लिया. उन्होंने कहा महादेव एप पूरे देश में चल रहा है. उसमें बीजेपी के लोग ही शामिल हैं.भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार सट्टा एप पर जीएसटी लगाकर पैसा वसूल रही है.ये एप लोगों को बर्बाद कर रहे हैं. लेकिन सरकार खमोश है कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.उन्होंने कहा  आपके कार्यकर्ता उनके साथ केक काट रहे,पार्टी कर रहे हैं.    


अब तक 450 लोगों की गिरफ्तारी 
भूपेश बघेल ने चर्चा करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने जितनी कार्रवाई की शायद ही किसी राज्य ने की हो. उन्होंने कहा कि, अब तक इस मामले में 450 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हमने खुद होकर लुक आउट नोटिस जारी करने लिखी. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने केंद्र सवाल करते हुए कहा, हिम्मत है तो इन सवालों का जवाब दे देना... कहीं कोई फंडिंग तो नहीं ले लिया.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशियों को कुछ जरूरी बातों का रखना होगा ध्यान