Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज एक दिवसीय कांग्रेस ने ‘भरोसा की यात्रा’ निकाली. यह भरोसा यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में कांग्रेस द्वारा निकाली गई. दुर्ग जिले के हाई प्रोफाइल सीट पाटन में भी कांग्रेस का भरोसा यात्रा निकाला गया. जिसका नेतृत्व सीएम भूपेश बघेल ने किया. भूपेश बघेल खुद बुलेट चलाकर इस यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ में बहुत परिवर्तन हुआ है. 


सीएम भूपेश बघेल बुलेट चलकर भरोसे की यात्रा का नेतृत्व किया


दरअसल, आज छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में कांग्रेस ने भरोसे की यात्रा निकाली गई. यह यात्रा मोटरसाइकिल से निकाली गई, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक यह यात्रा निकल गई. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में भी भरोसे की यात्रा में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल खुद बुलेट चला कर इस भरोसे की यात्रा का नेतृत्व किया. इस यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर भरोसा यात्रा में शामिल हुए.


हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल लेकर यात्रा में हुए शामिल


यात्रा से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सैल्यूट गांव के मंच से शहीद परिवारों के लोगों का सम्मान किया और लोगों को संबोधित करने के बाद वहां से कांग्रेस भरोसा यात्रा की शुरुआत की गई. सीएम भूपेश बघेल खुद बुलेट चलकर इस यात्रा के आगे आगे चल रहे थे, बाकी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मोटरसाइकिल और कारों में भी इस भरोसे की यात्रा में शामिल हुए थे. यह यात्रा सेलूद गांव से निकलकर पाटन बस स्टैंड तक पहुंची जहां इस यात्रा का समापन किया गया.


जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा


लगभग 40 किमी इस कांग्रेस भरोसा यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया. भूपेश बघेल वर्तमान मे पाटन के विधायक है और 2023 का विधानसभा चुनाव भी पाटन से ही लड़ेगे. सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में भरोसे की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, हजारों की संख्या में सब मोटरसाइकिल में कार्यकर्ता निकले हुए हैं, और सभी जगह से खबरें आ रही है कि काफी उत्साह है, और पाटन में भी मैं अपने साथियों के साथ कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल हुआ हूं यह यात्रा सेलूद, गाडाडीह, जामगांव, रानी तराई होते हुवे पाटन में हम समापन करेंगे. 5 सालों में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है हमने हर क्षेत्र में काम किए हैं. पाटन क्षेत्र में भी बदलाव आया है परिवर्तन आया है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों को दिया टिकट, देखें