Chhattisgarh Election: कांग्रेस नेता के बगावती सुर, आलाकमान से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी
Chhattisgarh Elections 2023: प्रथम चरण के चुनाव के लिए बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता ने पार्टी से बगावत कर नामांकन फार्म खरीदा है.
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर संभाग के 12 सीटों में 7 नवंबर को मतदान होना है और 13 अक्टूबर शुक्रवार से नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला कलेक्ट्रेट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के लिए अलग-अलग आरोज रूम बनाया गया है. नामांकन फार्म खरीदने के पहले दिन शुक्रवार 2 बजे तक तीन लोगों ने नामांकन खरीदा है, जिसमें कांग्रेसी नेता टीवी रवि ने जगदलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन खरीदा है.
वहीं जगदलपुर आप पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भवानी, चित्रकोट प्रत्याशी बोमड़ा राम मंडावी ने भी नामांकन खरीदा है. इधर निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन की प्रक्रिया के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल की तिथि तय की गई है. इधर कांग्रेस से बगावत कर टीवी रवि ने नामांकन खरीद लिया है और टिकट नहीं मिलने के संभावना के बीच निर्दलीय चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. टीवी रवि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं.
लंबे समय से टिकट देने का मिल रहा आश्वासन
7 नवंबर को बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और नामांकन के पहले ही दिन कांग्रेस पार्टी में बगावत देखने को मिली है. दरअसल पुराने कांग्रेसी नेता टीवी रवि ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है. टीवी रवि का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस से जगदलपुर विधानसभा सीट के लिए अपनी भी दावेदारी पेश की है. उन्हें लगता है कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी, ऐसे में जगदलपुर की जनता का प्यार देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इसके लिए शुक्रवार को नामांकन फार्म खरीदा है.
टीवी रवि ने बताया कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने का वादा किया था लेकिन अंतिम क्षण में उन्हें टिकट नहीं मिला. उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी से उनको जरूर उम्मीद है कि इस बार उन्हें पार्टी टिकट देगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है. उन्हें उम्मीद है कि जगदलपुर की जनता जरूर उन्हें सपोर्ट करेगी. टीवी रवि कांग्रेस पार्टी में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. इधर टीवी रवि के बगावत से पार्टी में हलचल मची हुई है. हालांकि टीवी रवि के द्वारा फार्म खरीदने पर अब तक कांग्रेस पार्टी से कोई भी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि टीवी रवि अगर निर्दलीय चुनाव लड़ते है तो कांग्रेस को इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
तीन विधानसभा से तीन लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म
इधर नामांकन के पहले दिन बस्तर जिले के तीन विधानसभा से अब तक 3 लोगों ने नामांकन खरीदा है. वहीं जगदलपुर सामान्य सीट होने की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक दलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन खरीद सकते हैं. 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल का अंतिम दिन है और इसी दिन भाजपा- कांग्रेस के सभी प्रत्याशी और अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी 20 अक्टूबर को ही नामांकन फार्म जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: गंगाजल पर GST को लेकर सीएम बघेल और रमन सिंह आमने-सामने, दोनों के बीच वार-पलटवार