Chhattisgarh Election News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन ने दो कलेक्टर तीन पुलिस अधीक्षकों सहित आठ अधिकारियों का तबादला किया था. जिसके दो दिन बाद शुक्रवार को रिक्त पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई. राज्य में जिन आठ अधिकारियों की नयी पदस्थापना की गई है उनमें तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी और तीन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी शामिल हैं.


नए अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज शाम जारी आदेश के अनुसार, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी, संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. आदेश के अनुसार, पंचायत विभाग के संचालक कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.


इसी तरह प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की आयुक्त इफ्फत आरा को संयुक्त सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध संचालक मार्कफेड और प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी राम गोपाल गर्ग को दुर्ग जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. गर्ग उप महानिरीक्षक (रायगढ़-सक्ती-जशपुर जिले) के पद पर तैनात थे.


जितेंद्र शुक्ला बनें कोरबा एसपी
आदेश के अनुसार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की 16वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला को कोरबा पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं सीएएफ की 19वीं बटालियन के कमांडेंट मोहित गर्ग को राजनांदगांव जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही जांजगीर-चांपा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आईयूसीएडब्ल्यू (महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जांच इकाइयां) अर्चना झा को एएसपी बिलासपुर और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय राजनांदगांव रेंज में पदस्थ एएसपी अभिषेक कुमार झा को एएसपी दुर्ग नियुक्त किया गया है.


इन अधिकारियों को किया गया इधर से उधर
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बुधवार रात राज्य शासन ने राज्य के आठ अधिकारियों - रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, विशेष सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मनोज सोनी, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीना, कोरबा एसपी उदय किरण, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, बिलासपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव का तबादला कर दिया था.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कब जारी करेगी कैंडिडेट्स की लिस्ट? सीएम भूपेश बघेल ने बताई फाइनल डेट