ABP CVoter Opinion Poll: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और सब कुछ साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया गया है और ये समझने की कोशिश की है कि आखिर जनता का मूड क्या है?


ओपिनियन पोल में किसे कितना वोट शेयर?


सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, सरकार की कुर्सी पर काबिज कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं विपक्षी दल बीजेपी के खाते में 44 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. यानी वोट शेयर के मामले में कांग्रेस, बीजेपी से थोड़ी आगे दिख रही है. अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं.


छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें?


ओपिनियन पोल के आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस को 45 से 51 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी के खाते में 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं. राज्य में विधानसभा की कुल सीटें 90 हैं. बहुमत का आंकड़ा 46 है. छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार की कमान भूपेश बघेल संभाल रहे हैं.


(नोट- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें करीब 90 हजार लोगों से बात की गई है. सर्वे 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, इस सीट से रमन सिंह को टिकट