Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी राजनीतिक हलचल, पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी का होगा दौरा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ आने वाले है. राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद इस साल दूसरी बार राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election) के पहले कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. अगले महीने 2 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ दौरे पर आने की संभावना है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जानकारी दी है. इसके अलावा बीजेपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं. इसकी भी चर्चा हो रही है. इस लिहाजा ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ राजनीति का अखाड़ा रहने वाला है.
2 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ सकते है राहुल गांधी
दरअसल, बीते 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जांजगीर चांपा में चुनावी शंखनाद कर दिया है. अब राष्ट्रीय नेताओं के दौरे छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे है. 20 अगस्त को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की आने की संभावना है. क्योंकि 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी महासमुंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना के किस्त के पैसे जारी करने वाली है. ये राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसलिए इस बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. वहीं आने वाले 2 सितंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा लगभग तय माना जा रहा है.
महासमुंद में होगा कांग्रेस सरकार का बड़ा प्रोग्राम
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 20 अगस्त को हमारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना का राशि वितरण होगा. ये कार्यक्रम महासमुंद जिले में करेंगे. कोशिश यही है की इसमें कोई राष्ट्रीय नेता आ जाए. इसके बाद जैसे-जैसे समय मिलेगा वैसे-वैसे नेताओं का कार्यक्रम बनेगा और सितंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की आने की भी संभावना है.
अमित शाह का 2 महीने चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरा
इसके अलावा अमित शाह के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे पर भी सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि यहां आते है और बीजेपी के कार्यालय में चले जाते है. 2- 3 बार आ चुके है. अब वो आ रहे है वो शासकीय कार्यक्रम है. बताया जा रहा है की इसी महीने अमित शाह फिर से छत्तीसगढ़ आने वाले है. अमित शाह के दौर को लेकर बीजेपी की बैठक भी चल रही है. जल्द ही दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें की 22 जून के बाद अमित शाह का ये चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इस लिहाजा अमित शाह के दौरे को भी अहम माना जा रहा है.
पीएम मोदी की रायगढ़ में हो सकती है बड़ी सभा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा जल्द होने वाला है. इसको लेकर रायगढ़ जिले के कोड़ा तराई में तैयारी चल रही है. संभावना है की इसी महीने पीएम मोदी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है. इससे पहले पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर में एक बड़ी आम सभा को संबोधित कर चुके है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ में है. चुनाव जीतने के लिए दोनों ही पार्टी एड़ी चोटी का जोर लग रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव होने के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत,जानें मौसम विभाग का अनुमान