(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीती तो कौन होगा सीएम? रमन सिंह के बयानों से मिले ये संकेत
Chhattisgarh में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. समाचार लिखे जाने तक पार्टी 48 सीटों पर आगे थी. वहीं कांग्रेस 40 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं. इन सबके बीच सवाल ये उठ रहा है कि राज्य में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो सीएम कौन होगा?
राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस मामले पर स्पष्ट कहा है कि चुनाव उनके नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में लड़ा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रमन सिंह खुद इस रेस से पीछे हट गए हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है.चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 50 और कांग्रेस 38 सीट से आगे चल रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट पर आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है.
चुनाव आयोग के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट पर भाजपा के विजय बघेल से 187 वोट से आगे हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट पर कांग्रेस के थानेश्वर साहू से आगे हैं.
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई, सुरक्षाबल के जवान राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं.
राज्य में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा.
राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (भाजपा) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा.