Chitrakot Result 2023: बस्तर (Bastar) की हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट (Chitrakot) विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल (Vinayak Goyal) 8 हजार 740 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. यहां से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस जहां एक तरफ सत्ता से बेदखल होती दिख रही है, दीपक बैज की हार पार्टी के लिए दोहरे झटके के तौर पर है.


यह स्थिति केवल चित्रकोट की नहीं है. कुछ अन्य हॉट सीटों से कांग्रेस के लिए बुरी खबर आ रही है. अंबिकापुर की सीट पर भी कांग्रेस पीछे चल रही है जहां से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव चुनावी मैदान में हैं. यहां बीजेपी के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल 8000 वोटों से आगे हैं. राजेश अग्रवाल चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं. वहीं, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग में अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.


सीतापुर में हारे कांग्रेस के मंत्री
सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेता और मंत्री अमरजीत भगत को मात दी है. अमरजीत भगत जहां हार गए हैं वहीं सीएम बघेल कैबिनेट के कई मंत्री हार की कगार पर हैं या फिर पीछे चल रहे हैं. कोरबा सीट से जयसिंह अग्रवाल, साजा से रविंद्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंडागांव से मोहन मकराम और अरंग से शिवकुमार डहरिया बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं.


महज 259 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी
उधर, कुछ और सीटों पर जीत का ऐलान हो गया है. कुनकुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विष्णुदेव साय जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के यूडी मिंज को  25787 वोटों से हराया है. पत्थलगांव में बीजेपी की गोमती साय जीत गई हैं. उन्होंने 259 वोटों से कांग्रेस के रामपुकार सिंह को हराया है. जशपुर सीट पर बीजेपी की रायमुनी भगत ने कांग्रेस के विनय भगत को 17749 वोटों से हराया है.


ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव चुनाव हारे, एलान होना बाकी