Chhattisgarh Assembly ELection Results: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच जबरदस्त टक्कर दिख रही है. हालांकि, रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट के मुताबिक भी कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस 15 सीटों पर और बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. अब तक कुल 28 सीटों के रुझान आए हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी.
76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला है वोट
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है और चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. राज्य विधानसभा के 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था, जिसमें राज्य के 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह 2018 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 76.88 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है.
वर्तमान में कांग्रेस के पास 71 सीटें
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (बीजेपी) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला होने वाला है. राज्य की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 51 सामान्य हैं. राज्य की 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थी. वहीं जेसीसी (जे) और बीएसपी को पांच और दो सीटें मिली थी. कांग्रेस ने बाद में उपचुनावों में कुछ और सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य में कांग्रेस की वर्तमान में 71 सीटें हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply