Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ को अभेद्य किला मान रही थी कांग्रेस, फिर कहां हुई चूक? क्या ये पांच वजहे हैं जिम्मेदार
Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रुझानों में बहुमत की और बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 53 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है.
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी रुझानों में बहुमत की और बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 53 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सियासी पंडितों की भविष्यवाणी गलत साबित होती नजर आ रही है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सियासी पंडितों का मानना था कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस वापसी करने जा रही है. लेकिन अब तक के नतीजों में सियासी पंडितों की भविष्यवाणी गलत साबित होती दिखाई दे रही है. आइए हम आपको पांच वो वजहें बताते हैं, जिनकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस पिछड़ गई.
एक्सपर्ट के मुताबिक, भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार के खिलाफ एंटी-इंकंबेंसी रही. भूपेश बघेल की योजनाएं अच्छी रहीं लेकिन ये ठीक से लागू नहीं हो पाईं. महादेव एप ( Mahadev App) का मामला आखिरी समय में नुकसान पहुंचा गया. एक्सपर्ट के अनुसार, टीएस सिंह देव (TS Singh Dev) को डिप्टी सीएम बनाने में देर कर दी. कांग्रेस पार्टी देर से जागी. बीजेपी ने अपनी पार्टी में जेनरेशनल बदलाव किया. बड़े नेताओं (तीनों राज्य में रमन सिंह, वसुंधरा, शिवराज) की जगह नई पीढ़ी के लिए रास्ता खोल दिया. छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन ये फेल हो गया.
ये रहीं पांच वजहें
- छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामले से प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया था. दरअसल, ये महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामला पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस मामले में पहले बॉलीवुड के सितारे घेरे में आए. बाद में इस मामले में सीएम बघेल का नाम भी सामने आया. महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामले में सीएम का नाम आने के साथ ही बीजेपी भी कांग्रेस पर निशाना साधने में नहीं चूकी. पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में अपनी रैलियों के दौरान भी महादेव बेटिंग ऐप का जिक्र कर सीएम बघेल को हमला बोला. महादेव सट्टेबाजी ऐप का मामले ने चुनाव के आखिरी समय पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया.
- छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी भी लगातार चल रही थी. ईडी कई मामलों को लेकर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर की. इडी की छापेमारी के चलते जनता में ये संदेश गया कि प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार का माहौल है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसी के चलते प्रदेश की जनता में भूपेश बघेल सरकार की छवी खराब हो गई और कांग्रेस को नुकसान हुआ.
- साथ ही कांग्रेस को इस चुनाव में आंतरिक कलह भी कांग्रेस की हार एक वजह रही.
- इतना छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के आरोपों ने भी प्रदेश सरकार की छवी खराब की और इस चुनाव में नुकसान पहुंचाया.
- साथ ही ये भी कहा जा सकता है कि चुनाव के शुरुआती दौर से सीएम बघेल अति आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे. वो लगातार प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे थे. सीएम बघेल के इस अति आत्मविश्वास ने भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को नुकसान पहुंचाया.
Chhattisgarh CM Name: छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर अब कर रही सीएम फेस पर चर्चा, रेस में हैं ये नाम?