Korea Election Result 2023: कोरिया में 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद पूरे जिले में लोगों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. तीन दिसम्बर को परिणाम आया. यहां की बैकुंठपुर (Baikunthpur) सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी भैया लाल राजवाड़े (Bhaiyyalal Rajwade) को कुल 66 हजार 866 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव (Ambika Singh Dev) को 25,413 मतों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव को कुल मत 41 हजार 453 मिले, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी डॉ. आकाश कुमार को 1872 मत मिले. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के दुर्गेश साहू को 472 मत मिले. 


भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी मेजर प्रसाद यादव को 1426 मत प्राप्त हुए. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सोमार साय को 746 मत मिले, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सिंह कमरो को 23,288 मत मिले, तो निर्दलीय प्रत्याशी बृजमोहन साहू को 649 मत प्राप्त हुए. बैकुंठपुर विधानसभा में आठ प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. वहीं नोटा पर एक हजार 934 मतदाताओं ने बटन दबाया. यहां ईवीएम और पोस्टल बैलेट से एक लाख 38 हजार 706 मतदाताओं ने मतदान किया था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी के भइया लाल राजवाड़े को 43 हजार 546 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव को 48 हजार वोट मिले थे.


बैकुंठपुर विधानसभा में पांच प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त
साल 2018 में अम्बिका सिंहदेव ने 5 हजार 339 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं साल 2018 में नोटा पर 2 हजार 630 वोट पड़े थे. इस बार 17 नवंबर को बैकुंठपुर विधानसभा में  81.94 फीसदी मतदान हुआ था. 228 मतदान केन्द्रों पर कुल एक लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से एक लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किया था. वहीं कोरिया जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विजयी प्रत्याशी भइया लाल राजवाड़े को जीत की बधाई दी. इसके पहले आरओ अंकिता सोम ने भइया लाल राजवाड़े को प्रमाण-पत्र प्रदान किया. बता दें कि बैकुंठपुर विधानसभा में इस बार पांच प्रत्याशियों की जमनात जब्त हुई है.


Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ CM की रेस में नाम आने के बाद OP चौधरी ने जनता से की अपील, बोले- 'अफवाह न फैलाएं'