Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतगणना के पहले ही कांग्रेस को सताने लगी 'ऑपरेशन लोटस' की चिंता! जानें क्या बोलीं कुमारी शैलजा
छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले है. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस की चिंता सताने लगी है. जिसको लेकर जीते हुए प्रत्याशी को रिजल्ट के तुरन्त बाद रायपुर आने के लिए कहा गया है.
Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बन रही है इसका फैसला कल 3 दिसंबर को काउंटिंग के बाद हो जाएगा. लेकिन एग्जिट पोल में आए रुझान के हिसाब से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कॉन्फिडेंट नज़र आ रही है. इसके बाद भी पार्टी कोई भी रिस्क न लेते हुए चुनाव के रिजल्ट के बाद सभी प्रत्याशियों को रायपुर आने का बुलावा भेजा गया है. वहीं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंच चुकी है. कोई कमेटी की बैठक लेकर काउंटिंग को लेकर रणनीति बनाई गई है.
मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी नेतृत्व का फैसला अंतिम
दरअसल शुक्रवार को कुमारी सैलजा रायपुर पहुंची है. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बयान दिया है. उन्होंने अगर सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसपर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेगी. बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी नेतृत्व का फैसला अंतिम निर्णय होगा. बीजेपी ने कई राज्यों में ऑपरेशन लोटस की रणनीति अपनाई, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सफल नहीं होगा.
मतगणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को रायपुर बुलावा
आपको बता दें कि कल सुबह मतगणना शुरू के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल में रहेंगे. इसके बाद जिस प्रत्याशी की जीत होगी. उसे प्रमाणपत्र लेना है और फिर सीधे रायपुर के लिए रवाना होना है. मिली जानकारी के अनुसार कल रात को अधिकांश प्रत्याशी रायपुर पहुंच जाएंगे. इसके बाद 4 दिसंबर को रायपुर के कांग्रेस भवन में बैठक हो सकती है. इसमें दो खास बातें खास होगी सबसे पहले तो अगर सरकार बनाने के लिए मार्जिन कम होगी तो जीते प्रत्याशियों को सुरक्षित रखने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. अगर पूर्ण बहुमत होगी तो विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना जा सकता है.
4 से 8 दिसंबर को विधानसभा जाएंगे जीते हुए प्रत्याशी
इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा में मतगणना के बाद की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.विधानसभा सचिवालय से बताया गया है कि छठवें विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक विधानसभा में जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करेंगे. इसके लिए विधानसभा में स्वागत कक्ष की व्यवस्था की गई है. नए सदस्यों के औपचारिक स्वागत किया जाएगा और कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए निर्वाचन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आए.
यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel Letter to PM: नतीजों से एक दिन पहले CM बघेल ने लिखा PM मोदी को पत्र, की ये बड़ी मांग
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin