Chhattisgarh Election Results 2023 Highlights: अपनी सीट बचा गए CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव 94 वोटों से हारे

Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. बीजेपी ने सभी सर्वे के उलट प्रदर्शन किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Dec 2023 07:37 PM
Patan Seat Result: भूपेश बघेल जीते

पाटन सीट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अपनी सीट पर जीत गए. उन्होंने यहां से बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल को 19723 मतों से हराया है. वहीं टीएस सिंह देव की अंबिकापुर सीट पर रिकाउंटिंग हुई और रिकाउंटिंग में वो महज 94 वोटों से हार गए.

Ambikapur Result: टीएस सिंह देव चुनाव हारे

बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ अंबिकापुर में सेंध लगा दी है. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के राजेश अग्रवाल विजयी बने हैं.

Chhattisgarh Result Live Update: दीपक बैज चुनाव हारे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दोहरे झटके का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं.

CG Result Live: कांग्रेस के कवासी लखमा जीते

कोंटा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है. 1981 मतों से कवासी लखमा ने बीजेपी उम्मीदवार को हरा दिया है. कवासी लखमा ने की छठी बार जीत दर्ज की है.

Chhattisgarh Result Live: भूपेश बघेल अपनी सीट पर आगे

पाटन विधानसभा पर तेरहवे राउंड की काउंटिग: सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल लगभग 13900 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी सांसद विजय बघेल को 57088 मत मिले. सीएम बघेल को 71077 मत मिले.


 

Chhattisgarh Election Result 2023 Live: बीजेपी के रामकुमार टोप्पो जीते

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में सीतापुर विधानसभा से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोट से जीते.

CG Election Result 2023 Live: टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के राजेश अग्रवाल 8000 वोट से आगे चल रहे हैं.

CG Election Result 2023: यह जीत खास है- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है, "यह जीत खास है. देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं. कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर वापस मुहर लगी है. विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला है."

Chhattisgarh Chunav Result Live: भरतपुर विधानसभा से बीजेपी आगे

छत्तीसगढ़ के भरतपुर विधानसभा 01 आठवें राउंड की मतगणना पूर्ण 
गुलाब कमरों कांग्रेस-19815


रेणुका सिंह भाजपा-24572


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-17105


आठवें राउंड में 4757 मतों से भाजपा आगे

CG Election Result 2023: बीजेपी को 55 सीटों पर जीत का रुझान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 90 सीटों के रुझान में बीजेपी को 55, कांग्रेस को 32 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिलती दिख रही हैं.

Chhattisgarh Chunav Result Live: कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है- साव

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है. कमल खिलने वाला है. छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है. यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ के इन हाई प्रोफाइल सीटों का जानें हाल

छत्तीसगढ़ के कुल 12 विधानसभा सीटों की जानकारी 


बस्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल 9 राउंड में 5512 मतों से आगे चल रहे है.


जगदलपुर विधानसभा से 8 राउंड में अब तक 15 हजार 707 वोट से आगे है भाजपा के किरण देव.


चित्रकोट विधानसभा 8 राउंड में भाजपा के विनायक गोयल 7433 वोट से आगे  चल रहे है.


कोंटा विधानसभा 15 राउंड में कुल 1271 वोट से आगे है कांग्रेस के कवासी लखमा.


नारायणपुर केदार कश्यप 9 वें राउंड में 6098 वोट से आगे है.


कोंडागाँव विधानसभा में 11000 मतों से आगे है लता उसेंडी.


केशकाल विधानसभा 7183 मतों से आगे है भाजपा  प्रत्याशी निलकंठ टेकाम.


कांकेर विधानसभा 4545 मतों से भाजपा के आशाराम नेताम आगे है.


अंतागढ़ विधानसभा में  भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी  20 हजार मतों से आगे है.


भानुप्रतापपुर विधानसभा कांग्रेस  प्रत्याशी सावित्री मंडावी दसवें राउंड में 18672 मतों से आगे है.


बीजापुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी  विक्रम मंडावी 4595 मतो से आगे है.


दंतेवाड़ा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि 3376 मतों से आगे है.

Chhattisgarh Chunav Result Live: टीएस सिंह देव को बीजेपी ने पीछे छोड़ा

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से आठवें राउंड में टीएस सिंह देव रिकवरी कर रहे हैं. 1735 वोटों की टीएस सिंह देव ने रिकवरी की. सिंह देव 8203 मतों से पीछे थे, अब 6468 मतों से पीछे हैं.

CG Election Result 2023: ताम्रध्वज साहू अभी भी चल रहे हैं पीछे

छत्तीसगढ़


हाई प्रोफाइल सीट दुर्ग ग्रामीण विधानसभा


छठवां राउंड 


गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 6364 वोटों से पीछे


बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 32144 मत


गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 25780 मत

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल आगे

छत्तीसगढ़


हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा


सातवां राउंड 


सीएम भूपेश बघेल आगे


पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल लगभग 4262 वोटों से आगे


बीजेपी सांसद विजय बघेल को मिले 33457मत 


सीएम भूपेश बघेल को मिले 37719 मत

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के रुझानों में बीजेपी इस समय 54 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस कुल 35 सीटों पर आगे हैं. अन्य को एक सीट पर लीड है. इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू चल रहे हैं पीछे

छत्तीसगढ़ में छठवां राउंड की मतगणना का परिणाम


विधानसभा क्रमांक 3 
बैकुंठपुर विधानसभा


कांग्रेस  2584
अम्बिका सिँहदेव
कुल 13459


भाजपा 5580
भइया लाल राजवाडे
कुल 27978


गोंगपा 252
संजय कमरो 
5885


बढ़त - भाजपा 


2018 में छठवां राउंड में
कांग्रेस 3044
भाजपा 3994


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा


चौथा राउंड 


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 4674 वोटों से पीछे


बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 21347 मत


गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 16673 मत


रायपुर अपडेट


सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त
पांच राउंड के बाद
रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत 8200 वोट से आगे, 


6 राउंड उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा 12 हजार वोट से आगे,


दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त 10000 आगे


अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू 6500 वोट से आगे,


धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा 13000 वोट आगे


आरंग से खुशवंत साहेब 6200 बीजेपी आगे


रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 15000 वोट से आगे

CG Election Result 2023: ओपी चौधरी 18 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रायगढ़ विधानसभा से ओपी चौधरी 18 हजार 82 वोट से आगे हैं. छत्तीसगढ़ के 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में कौन, कहां से आगे?

छत्तीसगढ़ के जशपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा कि रायमुनी भगत, कांग्रेस के विनय भगत से 13878 वोट से आगे. सात राउंड की गिनती पूरी. कुनकुरी विधान सभा क्षेत्र मे 6 वे राउंड मे भाजपा के विष्णु देव साय, कांग्रेस के युडी मिंज से 6954 वोट से आगे, पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की गोमती साय, कांग्रेस के रामपुकार सिंह से 6078 वोट से आगे. 6 राउंड


सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट  पांचवां राउंड 


विधानसभा का नाम -- प्रेमनगर


कैंडिडेट का नाम खेलसाय सिंह, कांग्रेस, (भुलन सिंह मराबी बीजेपी)* 


कांग्रेस  --17077


बीजेपी -- 27738


10660 मतों से बीजेपी के भुलन सिंग मराबी आगे


जशपुर अपडेट
जशपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा कि रायमुनी भगत, कांग्रेस के विनय भगत से 13878 वोट से आगे. सात राउंड की गिनती पूरी.


कुनकुरी विधान सभा क्षेत्र मे 6 वे राउंड मे भाजपा के विष्णु देव साय, कांग्रेस के युडी मिंज से 6954 वोट से आगे


पत्थलगाँव विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की गोमती साय, कांग्रेस के रामपुकार सिंह से 6078 वोट से आगे. 6 राऊंड


सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट  पांचवां राउंड 


विधानसभा का नाम- प्रेमनगर


कैंडिडेट का नाम खेलसाय सिंह, कांग्रेस, (भुलन सिंह मराबी बीजेपी)* 


कांग्रेस- 17077


बीजेपी- 27738
10660 मतों से बीजेपी के भुलन सिंग मराबी आगे


सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पांचवां राउंड 


विधानसभा का नाम प्रतापपुर*  


कैंडिडेट का नाम ( राजकुमारी मराबी, कांग्रेस) (सकुन्तला पोर्ते भाजपा)


कांग्रेस- 15860


बीजेपी- 19888
4028 से बीजेपी की सकुन्तला पोर्ते आगे


9 राउंड लुंड्रा


बीजेपी के प्रबोध मिंज 18659 मतों से आगे


कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम राम पीछे


रायपुर


छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के रुझान आए 


बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया और 48 सीटों पर आगे


कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है। 


सीपीआईऔर जीजीपी 1-1 सीट पर आगे है

CG Election Result 2023: कोरबा में बड़ा उलटफेर, जीजीपी प्रत्याशी आगे

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के पाली तानाखार विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर. तीसरे राउंड में गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने बढ़त बनाई. जीजीपी के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम 1471 वोट से आगे. कांग्रेस दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर पहुंची.

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में पांचवें राउंड की गिनती में ये निकले आगे

छत्तीसगढ़


पांचवें राउंड की मतगणना का परिणाम


विधानसभा क्रमांक 3 
बैकुंठपुर विधानसभा


कांग्रेस  1885
अम्बिका सिँहदेव


भाजपा 3597
भइया लाल राजवाडे


गोंगपा 1584
संजय कमरो 


बढ़त - भाजपा 


2018 में पांचवे राउंड में
कांग्रेस 2150
भाजपा 2570

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में किस सीट से, कौन आगे?

छत्तीसगढ़


सरगुजा 


सीतापुर विधानसभा उपडेड


खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पीछे


रामकुमार टोप्पो( भाजपा) 3500 वोट से आगे


तीसरा राउंड
सूरजपुर- विधानसभा - प्रेमनगर 


कग्रेस  -- 11214


बीजेपी -- 17251


6037 मतों से बीजेपी के भुलन सिंह मराबी आगे


सूरजपुर - विधानसभा -   भटगाँव 


कॉग्रेस  -- 4422


बीजेपी -- 12351


7929 मतो से बीजेपी लक्ष्मी राजवाड़े आगे


सूरजपुर - विधानसभा प्रतापपुर- 



कॉग्रेस  -- 8999


बीजेपी -- 12883


3884 मतो  से बीजेपी की शकुन्तला सिंह पोर्ते आगे


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा


तीसरा राउंड 


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 5123 वोटों से पीछे



बीजेपी ललित चन्द्राकर को मिले 16921 मत



गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 11798 मत


बस्तर विधानसभा 5 राउंड तक 


लखेश्वर बघेल- 4758
मनीराम क्ष्यप- 4243


कांग्रेस के लखेश्वर बघेल 515 मतों से आगे

Chhattisgarh Election Result 2023: जनता ने पीएम की गारंटी पर भरोसा जताया- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ के लिए अभूतपूर्व दिन है. मैं पहले से ही के रहा था कि हमारी सरकार बनने वाली है. स्पष्ट रुझान है कि बीजेपी यहां आगे है. जनता ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा जताया है. भूपेश बघेल को राज्य की जनता रिजेक्ट कर चुकी है. भूपेश बघेल सरकार में भ्रष्टाचार था.

CG Election Result 2023: जगदलपुर में बीजेपी और कोंटा में सीपीआई आगे

छत्तीसगढ़


जगदलपुर विधानसभा में 4 राउंड तक


किरण देव -4683
जतिन जायसवाल- 4008


बीजेपी के किरण देव 675 मतों से आगे


वहीं कोंटा विधानसभा  6ठे राउंड में


सीपीआई के मनीष कुंजाम 634  मतों से आगे


कांग्रेस - 11243


भाजपा - 4640


सीपीआई  - 11877

Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार, 50 सीट पर आगे, कांग्रेस को 38 पर बढ़त

छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. इस समय बीजेपी 50, कांग्रेस 38 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

CG Election Result 2023: रायपुर के 7 सीटों पर बीजेपी आगे

दूसरे राउंड की गिनती में रायपुर के 7 सीटों पर बीजेपी आगे


रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में बीजेपी के बृजमोहन 10063वोट और कांग्रेस को  4739 वोट


रायपुर ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी के मोती लाल साहू 9925 वोट और 
कांग्रेस के पंकज शर्मा को  5903 वोट


आरंग विधानसभा बीजपी  के खुशवंत को 11033 वोट और कांग्रेस के 
शिवकुमार को  9333 वोट मिले


रायपुर उत्तर विधानसभा से बीजेपी के पुरंदर मिश्र को 6868 वोट और कांग्रेस के 
कुलदीप को  3701 वोट


रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी के राजेश मूणत को 10038 वोट और कांग्रेस के 
विकास उपाध्याय को 6884 वोट


अभनपुर विधानसभा से बीजेपी के इंद्र कुमार को  11213 वोट और 
कांग्रेस के धनेंद्र साहू को 9343 वोट


धारसीवा विधानसभा से बीजेपी के अनुज को 10600 वोट और कांग्रेस से छाया वर्मा को 7536 वोट मिले

Chhattisgarh Election Result 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया- अरुण साव

छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों में, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है. छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि केवल बीजेपी ही राज्य की रक्षा कर सकती है और इसलिए वे हमें अपना आशीर्वाद देंगे.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45 और बीजेपी को 44 सीटों पर बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रुझानों में कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. अन्य एक सीटों पर आगे है.

Chhattisgarh Election Result 2023: कांग्रेस को रुझानों में फिर से बहुमत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से आगे निकल गई है. कांग्रेस इस समय 46 सीटों पर आगे है यानी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य की दो सीटों पर बढ़त है.

CG Election Result 2023: बीजेपी निकली आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस पिछड़ती हुई दिख रही है. कांग्रेस इस समय 42 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य की दो सीटों पर बढ़त है.

Chhattisgarh Election Result 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कौन आगे?

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग अनुसार कांग्रेस 15 सीटों पर और बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. अब तक कुल 28 सीटों के रुझान आए हैं.

Chhattisgarh Election Result Live: छत्तीसगढ़ में लोरमी और वैशाली से कौन आगे?

छत्तीसगढ़


वैशाली नगर विधानसभा


पहला राउण्ड


भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन - 5392


कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर - 3197


भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन 2198 मतों से आगे


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी विधानसभा में 517 वोट से आगे

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से हुई आगे

छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. 90 सीटों के रुझान के मुताबिक इस समय कांग्रेस 45 और बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य के खाते में दो सीटें जाती हुई दिख रही हैं.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और बस्तर में कौन आगे?

छत्तीसगढ़


जगदलपुर विधानसभा


बस्तर विधानसभा 


पहला राउंड


जगदलपुर विधानसभा 2900 वोट से भाजपा के प्रत्याशी किरण देव आगे.


बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल 45 वोट से आगे.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में मंत्री अनिला भेड़िया आगे

छत्तीसगढ़


डौंडीलोहारा विधानसभा 
पहला राउंड 


मंत्री अनिला भेड़िया - 6371
भाजपा देवलाल ठाकुर - 4879
गिरिवर सिंह ठाकुर - 169
ईश्वर सिंह ठाकुर - 80
नोटा - 180

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे

छत्तीसगढ़ के कवर्धा विधानसभा भाजपा के विजय शर्मा 1675 से आगे. मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे. वहीं नारायणपुर में दूसरे राउंड में केदार कश्यप BJP - 1505, चंदन कश्यप Congres - 656. इस तर बीजेपी 1129 वोट से आगे.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू हुए पीछे

छत्तीसगढ़ में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 1365 वोटों से पीछे चल रहे हैं. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मिले 3938 मत और बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर को 5303 मत मिले.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल हुए पीछे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय अपनी सीटे से पीछे चल रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. इस समय कांग्रेस कुल 43 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 45 सीटों पर आगे है.

CG Election Result 2023 Live: दंतेवाड़ा विधानसभा में बीजेपी को बढ़त

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा विधानसभा में प्रथम काउंटिंग के बाद बीजेपी को बढ़त, बीजीपी के प्रत्याशी चैतराम अटामी को मिले कुल 606 वोट, कांग्रेस के छविंद्र कर्मा को मिले 371 वोट. बीजेपी 235 वोटों से आगे. दुर्ग जिले के 6 सीटो में से 4 में कांग्रेस आगे चल रही है. वही दो सीटों पर बीजेपी आगे है.

CG Election Result 2023 Live: रायगढ़ में पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी आगे

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ विधानसभा से पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी 8 हजार वोट से आगे. ओपी ने ट्वीट कर लिखा- राजनीतिक महाभारत के हर चक्रव्यूह में अभिमन्यु मारा नहीं जाता. इस बार चक्रव्यूह में "अभिमन्यु वध" नहीं "अभिमन्यु विजय" होगा.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में सभी सीटों के रुझान आए

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है. सभी 90 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. इसमें से बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य एक सीट पर आगे है.

CG Election Result 2023 Live: जानें- छत्तीसगढ़ में कौन, कहां से आगे?

रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 1039 आगे, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 1500 से वोट से आगे, लुंड्रा विधानसभा से प्रबोध मिंज 2882 मतों से आगे, अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव 650 वोट से आगे, सीतापुर से अमरजीत भगत 585 वोट से आगे, कोरबा विधानसभा से पहले राउंड के बाद कोरबा विधायक और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल 900 वोटो से पीछे, भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन आगे, बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधानसभा में 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. चित्रकोट विधानसभा पहले राउंड में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज 199 वोटो से आगे.


कोरबा जिले में डाक पत्र की गिनती जारी. पहले राउंड की गिनती में कोरबा विधासनसभा से कांग्रेस 2778, बीजेपी 2896, बीजेपी के लखनलाल देवांगन 118 वोटों से आगे चल रहे. रामपुर विधानसभा से कांग्रेस 3578 बीजेपी 2788, कांग्रेस के फूल सिंह राठिया 790 वोट से आगे. कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस  543 से आगे. पाली  तानाखार 450 कांग्रेस आगे.


बिलासपुर अपडेट


पहला राउंड में बिलासपुर ज़िले के 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी आगे और 2 सीट में कांग्रेस आगे


बिल्हा से बीजेपी 1271से आगे
बिलासपुर से बीजेपी करीब 3100 से आगे
तखतपुर से बीजेपी 682 से आगे
बेलतरा से कांग्रेस 682 से आगे
कोटा से बीजेपी करीब 400 से आगे
मस्तूरी से 714 वोटो से कांग्रेस आगे


कोंटा विधानसभा ब्रेकिंग


कोंटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोयम मुक़ा पहले राउंड में 67 वोटों से आगे.

Chhattisgarh Chunav Result Live: रायपुर में कांग्रेस ऑफिस में मछली लेकर पहुंचे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस भवन में मछली लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पहुंचे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा. बिहार के आरजेडी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में पहले राउंड की मतगणना के परिणाम

छत्तीसगढ़ में पहले राउंड की मतगणना के परिणाम


विधानसभा क्रमांक 3 
बैकुंठपुर विधानसभा


कांग्रेस  1717
अम्बिका सिँहदेव


भाजपा 4881
भइया लाल राजवाडे


गोंगपा 1788
संजय कमरो 


बढ़त - भाजपा


2018 में पहले राउंड में
कांग्रेस 1881
भाजपा 3608

Chhattisgarh Chunav Result Live: कांग्रेस को बहुमत मिलेगी- टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने बड़ी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्लान बी की जरूरत नहीं है, कांग्रेस को एक आरामदायक बहुमत मिलेगी. 

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बार फिर से पिछड़ गई है. अब तक कुल 78 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसमें से बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य एक सीट पर आगे है.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक बार फिर से आगे निकल गई है. अब तक कुल 76 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसमें से बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य एक सीट पर आगे है.

CG Election Result 2023 Live: रायपुर में इतने डाक मत पत्रों की हो रही है गिनती

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के 7 सीटों पर काउंटिंग जारी है. कुल डाक मत पत्र 6844 पर गिनती हो रही है.


763 धरसिवा
1148 रायपुर ग्रामीण
962 रायपुर पश्चिम
1338 रायपुर दक्षिण 
 668  रायपुर उत्तर
 1096 अभनपुर
  869 आरंग

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस के बहुमत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछड़ी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में अब तक 71 सीटों के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस अब 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 25 सीटों पर आगे हैं.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के रुझान आए

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. 70 सीटों के रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 30 सीटों पर आगे हैं.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के टीएस सिंहदेव आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में अंबिकापुर से कांग्रेस के टीएस सिंहदेव आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी यहां से पीछे है.

Chhattisgarh Chunav Result Live: कांग्रेस अब 36 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस अब 36 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीजेपी 32 सीटों पर आगे है. अब तक कुल 68 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस अब आगे हो गई है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस कुल 35 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक कुल 65 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

Chhattisgarh Chunav Result Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी मुकाबला

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को गिनती हो रही है. प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.

Chhattisgarh Election Result Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 30 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस अब पिछड़ती हुई दिख रही है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस कुल 29 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक कुल 59 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी भी इस समय कुल 30 सीटों पर आगे चल रही है.

Chhattisgarh Election Result Live: छत्तीसगढ़ में फिर से बीजेपी आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी आगे हो गई है. कांग्रेस अब 27 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 30 सीटों पर लीड कर रही है. अब तक कुल 57 सीटों के रुझान आए हैं.

CG Election Result 2023 Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब 30 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझान तेजी से आ रहे हैं. कांग्रेस अब 30 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीजेपी 25 सीटों पर आगे है. अब तक कुल 55 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ऑफिस में की गई खास तैयारी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भवन को चुनाव के लिए खास अंदाज में तैयार किया गया है. कांग्रेस भवन में 'हैं तैयार हम' के पोस्टर लगे हुए हैं. पोस्टर पर 'फिर से कांग्रेस सरकार' भी लिखा है. सुरक्षा बल तैनात किया गया है और पार्टी के कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है. अभी कुछ लोग कंग्रेस भवन पहुंचे है.

Chhattisgarh Election Result Live: रमन सिंह बोले- अंधेरा छंट गया है

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, "अंधेरा छंट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है. सभी कार्यकर्ता साथी इस काउंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े रहें क्योंकि बहुत जल्द बीजेपी आवत हे."

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी पिछड़ी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझान तेजी से आ रहे हैं. कांग्रेस अब 23 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीजेपी 17 सीटों पर आगे है. अब तक कुल 40 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

Chhattisgarh Election Result Live: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से हुई आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 38 सीटों के रुझानआ गए हैं. कांग्रेस आगे हैं. अब तक कांग्रेस 20 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. अभी तक कोई दूसरी पार्टी रुझानों में आगे नहीं हुई है.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी 17-17 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 34 सीटों के रुझानआ गए हैं. 17-17 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी आगे है. अभी तक कोई दूसरी पार्टी रुझानों में आगे नहीं हुई है.

Chhattisgarh Election Result Live: छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी हुई आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 29 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. 14 सीटों पर कांग्रेस आगे है, वहीं बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है. इस तरह बीजेपी पहली बार रुझानों में आगे हो गई है.

CG Election Result 2023: कांग्रेस 75 पार करेगी- ताम्रध्वज साहू

चुनाव परिणाम पर छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि प्रदेश में हमने 75 पार जाने का नारा लेकर काम किया है तो हम 75 पार जाएंगे और हमारी सरकार पूरी मजबूती से यहां बनेगी.

Chhattisgarh Election Result Live: कांग्रेस 14 और बीजेपी 8 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 22 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. 14 सीटों पर कांग्रेस आगे है, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तीन और बीजेपी एक सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक चार सीट के रुझान आए हैं. तीन सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर बीजेपी आगे है.

Chhattisgarh Election Result Live: रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी तक दो सीट के रुझान आए हैं. दो सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

CG Election Result 2023: मतगणना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आज जनादेश का दिन है. जनता जनार्दन को प्रणाम. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों भी आने लगे हैं. कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर हो रही है.

CG Election Result 2023: कोरिया में मतगणना केंद्र पर पहुंच रहे नेता

छत्तीसगढ़ के कोरिया में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. राजनीतिक दलों के सदस्य मतगणना रूम में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी संजय कमरो मतगणना स्थल पहुंच चुके हैं. कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता भी पहुंच गए हैं. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पूरे स्थल का मुआयना किया.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कुल 1 लाख 3 हजार 753 डाक मतपत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के वोटों के गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर कुल 1 लाख 3 हजार 753 डाक मतपत्र प्राप्त हैं.

CG Election Result 2023: रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

छत्तीसगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. वोटों की गिनती के लिए विकास उपाध्याय ने मतदान केंद्र जाने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

Chhattisgarh Election Result Live: बृजमोहन अग्रवाल का दावा- बीजेपी जीत रही है

रायपुर में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी जीत रही है और फिर से राज्य का विकास होगा. सबके हित में केवल बीजेपी काम कर सकती है. रायपुर में एक भी विकास का काम नहीं हुआ.

CG Election Result 2023: रमन सिंह बोले- बीजेपी के घोषणापत्र का असर दिखेगा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने वोटों की गिनती से पहले कहा है कि बीजेपी के घोषणापत्र का असर दिखेगा और बेहतर रिजल्ट दिखेगा. बीजेपी को 50 से ज्यादा सीट आएगी.

Chhattisgarh Election Result 2023: कांग्रेस पार्टी डरी हुई है- अरुण साव

छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. जब भी कांग्रेस हारने वाली होती है या हारती है तो आरोप लगाती है. कभी EVM पर सवाल उठाती है, कभी संविधान बदलने की बात करती है, कभी कुछ और बात करती है. ये बताता है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने वाली है. वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया है.

Chhattisgarh Election Result 2023: बीजेपी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने वोटों की गिनती से पहले बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में स्थिति बहुत स्पष्ट है. एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस, जिसने 68 सीटें (2018 विधानसभा चुनावों में) जीती थीं और 75 (2023 विधानसभा चुनावों में) जीतने का दावा कर रही है, संभवतः इस बार 40-42 सीटें सीमित रहेगी. यह एक बड़ी गिरावट है. यह बहुत स्पष्ट है कि बीजेपी स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी.

CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया

छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस ने अजय माकन, रमेश चेनिथला और प्रीतम सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील किया गया है. राजनीतिक दलों को मतगणना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

CG Election Result 2023: बस्तर में कितने राउंड में आएंगे नतीजे?

बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने बताया कि संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से अधिकांश सीटों के 17 राउंड में नतीजे सामने आ जाएंगे.

Chhattisgarh Election Result 2023: बस्तर संभाग की सीटों पर कांटे की टक्कर

बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर बताई जा रही है. इन 12 सीटों में कई हाई प्रोफाइल सीट हैं, जिसमें से चित्रकोट विधानसभा में खुद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव लड़ रहे हैं.

Chhattisgarh Chunav Result Live: बस्तर और कांकेर में महिला कर्मी करेंगी वोटों की गिनती

इस बार बस्तर जिले के तीनों विधानसभा और कांकेर जिले के 3 विधानसभा की महिला कर्मी वोटों की गिनती करेंगी. इसके लिए 500 से ज्यादा महिला कर्मियों को तीन चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

CG Election Result 2023: कितने बजे से होगी ईवीएम के वोटों की गिनती?

बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में कुल 11 हजार 835 डाकमत पत्र की गिनती होगी और सुबह साढ़े 8 बजे से ईवीएम मशीन की वोटो की गिनती शुरू होगी.

CG Election Result 2023 Live: सबसे पहले डाक मत पत्रों की होगी गणना

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी आज होने वाले मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. संभाग के 7 जिलों के कलेक्टर ने सभी राउंड की वोटिंग की जानकारी दे दी है. रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी.

नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है तथा चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.


राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ‘‘राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.’’

कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतों की गिनती होगी और प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.


राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बैकग्राउंड

Chhattisgarh Election Result 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections) को लेकर आज मतगणना है. मतगणना पूरी होने के बाद ये पता चल जाएगा कि आने वाले पांच सालों में छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनेगी. कर सत्ता में वापसी करती है. मतगणना के पूर्व के अधिकांश एग्जिट पोल (Exit Poll) में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, वास्तविक तथ्य तो मतगणना के बाद ही सामने आएंगे. 


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को कराए गए थे. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान कराया गया जिनमें से 12 बस्तर संभाग की नक्सल प्रभावित सीटें भी थीं. 7 नवंबर के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली थी. वहीं, 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान कराया गया था.


वोटिंग
पहले चरण में 76.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं, दूसरे चरण में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. दोनों ही चरणों में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दोनों चरणों में कुवल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने वोटिंग की जिनमें से में 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष  और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल थे. 


1181 प्रत्याशियों के चुनावी करियर और काउंटिंग
छत्तीसगढ़ में 1181 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. सभी विधानसभा सीटों पर 14 टेबल लगाए गए हैं जहां अलग-अलग राउंड में मतगणना कराई जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक कवर्धा में 30 राउंड में और सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 राउंड में काउंटिंग होगी. 


सबसे पहले सर्विस वोटों की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम से मिले वोट गिने जाएंगे और फिर पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद सभी टेबलों पर सुबह साढ़े 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. मतगणना को लेकर सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.


सीएम बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह की सीट पर होगी नजर
पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिम, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरभी और भरतपुर-सोनहत के नतीजों पर कल खास नजर रहने वाली है  क्योंकि यहां राज्य से वीवीआईपी कैंडिडेट मैदान में हैं. पाटन में सीएम भूपेश बघेल तो अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंह बघेल और वहीं राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह किस्मत आजमा रहे हैं.


बीजेपी और कांग्रेस के बागियों पर भी होगी नजर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट न मिलने से नाराज होकर बीजेपी और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था या फिर अनुशासनहीनता के कारण पार्टी ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. टिकट न मिलने पर कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों किस्मत लाल चंद और अनूप नाग समेत छह नेताओं ने बगावत कर दी. दो नेता ने जहां जनता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा  तो बाकी चार निर्दलीय खड़े हुए हैं. वहीं, बीजेपी से बगावत करने वाले तीनों नेताओं ने निर्दलीय ही पर्चा भरा था. इन नेताओं की सीट पर भी खास नजर होगी क्योंकि इनके अपनी पार्टी नेताओं के खिलाफ खड़े होने से वोट कटने का अनुमान जताया गया है. 


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Election 2023: बैकुंठपुर विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस और गोंगपा के बीच बना त्रिकोणिय मुकाबला, प्रत्याशियों की धड़कने तेज, किसका चमकेगा भाग्य

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.